झेरिया लोहार विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष जेके ने हसदा परिक्षेत्र को निर्माणाधीन विश्वकर्मा मंदिर के लिए सौपा चेक....




मगरलोड़: झेरिया लोहार विश्वकर्मा समाज की प्रदेश, जिला व तमाम क्षेत्रीय पदाधिकारीयो का रात्रिकालीन बैठक शनिवार को खिलोरा रायपुर में रखा गया था। यंहा समाज की कई गम्भीर मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा सम्पन्न हुआ। साथ ही हसदा(खिसोरा)मधुबन परिक्षेत्र के अध्यक्ष छेदन लाल विश्वकर्मा व तमाम पदाधिकारीयो को प्रदेश के अध्यक्ष जेके विश्वकर्मा ने मधुबन धाम रांकाडीह में निर्माणाधीन विश्वकर्मा मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि के रूप में 11हजार रुपये का चेक व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीयो को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही मंदिर की पूर्ण निर्माण के बाद गेट प्रदान करने का घोषणा भी किया गया। ज्ञात हो,कि हसदा परिक्षेत्र मधुबन समाज को और मजबूत बनाने के लिए हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वाशन भी दिया गया। हाथों मे चेक पाकर हसदा परिक्षेत्र के पदाधिकारियों के चेहरे मुस्कान देखने को मिला।साथ प्रदेश अध्यक्ष जेके विश्वकर्मा का मीडिया के माध्यम से आभार प्रेषित भी किया है। इस मौके पर मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष जेके विश्वकर्मा,प्रदेश प्रवक्ता युगल किशोर, उपाध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा,दीनदयाल,सचिव कलाराम,रायपुर अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ,संगठन मंत्री मोतीलाल ,महामंत्री छेदन लाल विष्वकर्मा,सहित प्रदेश के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।