बेमेतरा:2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जी का बेमेतरा आगमनरात्रि विश्राम सर्किट हाउस में रुकेंगे ,कुल 8 कमरा है जिसमे से 7 कमरा 1वर्ष से प्रशासनिक अधिकारियों के कब्जे में

बेमेतरा:2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जी का बेमेतरा आगमनरात्रि विश्राम  सर्किट हाउस में रुकेंगे ,कुल 8 कमरा है जिसमे से  7 कमरा 1वर्ष से प्रशासनिक अधिकारियों के कब्जे में

मुख्यमंत्री जी आखिर कहा रुकेंगे  बहुत बड़ा सवालिया निशान

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में कुछ ना कुछ आये दिन देखने और सुनने को मिलता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां जिले के कुछ बडे पदों पर पदस्थ अधिकारी जो सर्किट हाउस को अपना घर बनाकर बैठे हुए हैं बेमेतरा सर्किट हाऊस जो 8 कमरा का बना हुआ है जिसमें 7 कमरा करीब1 सालों से अधिकारी अपना कब्जा बनाकर बैठे हैं 

बता दे कि जब से ये पता चला कि सर्किट हाउस अधिकारियों के कब्जे में  तब से कांग्रेस नेताओं में काफी नाराजगी है, कुछ कांग्रेस के नेताओ द्वारा यह भी कहा गया आखिर 1 साल से ये अधिकारी कब्जा जमाए बैठे है जो फ्री का खाना फ्री का नाश्ता कर शासन को चुना लगा रहे है सर्किट हाउस के कर्मचारी भी इन अधिकारियों के रवैया से बहुत परेशान है लेकिन अपनी ब्यथा किनको सुनाएं सरकार के आदेश को सरकारी अधिकारी ही ठेगा दिखा रहें है। बेमेतरा शहर के सर्किट हाउस में इन दिनों सरकारी अधिकारियों की खूब मनमानी चल रही है। जिस सर्किट हाउस में मंत्री ,मुख्यमंत्री या अन्य लोगों के ठहरने के लिए कमरा दिया जाता है। वहीं सरकारी अधिकारियों द्वारा सर्किट हाउस के कमरों में महिनों-महिनों से रह रहें है। एक ओर जहां इतने दिन सर्किट हाउस के कमरों में रहने का परमीशन नहीं होता है। वहीं कमरों का किराया भी नहीं दिया   

 

सर्किट हाउस के कमरे को कब्जा  किये बैठे यह तो.बहुत गंभीर मामला है में अभी कलेक्टर से बात करता हूँ

बंशी पटेल जिला अध्यक्ष
 बेमेतरा कांग्रेस कमेटी