बस्तर जिला के नानगुर प्रखंड ग्राम पंचायत बड़े बोदल में बस्तर में लगातार बढ़ते धर्मांतरण और मतांतरण को लेकर कार्यक्रम रखा गया था...




बस्तर जिला के नानगुर प्रखंड ग्राम पंचायत बड़े बोदल में बस्तर में लगातार बढ़ते धर्मांतरण और मतांतरण को लेकर कार्यक्रम रखा गया था
बस्तर : बस्तर में समस्त सनातनी समाज आदीवासी, महारा और अन्य समाज के लोगो को लगातार धर्मांतरण और मतांतरण किया जा रहा है जिससे गांव में और छेत्र में लड़ाई हो रहा है गांव के परंपरा अपनी संस्कृति सामाजिक परंपरा को नही मानने से गांव में आपसी लड़ाई हो रहा है जिसके कारण गांव का भाई चारा और हमेशा गांव में तनाव पूर्ण रहता है आज जितने लोग ईसाई बने हैं उनको अपनी मूल धर्म में वापस आए और अपने सामाजिक परंपरा बनी रहे और सभी समाज का अपना परंपरा बची रहे ऐसा सभी पदाधिकारीओ ने कहा।
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री हरि साहू प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप जिला उपाध्यक्ष महेश कश्यप सेलेंद्र श्रीवास्तव, कमलेश विश्वकर्मा,पंकज मिश्रा, सोनसाय कश्यप,देवेंद्र कश्यप, प्रेम नाग, गंगाराम नाग सरपंच, जदूराम नाग सिरहा, राजू नाग, सुकरू कश्यप, सुकनाथ नाग, रामलाल मंडावी सभापति, संतराम, सोमारू मंडावी पटेल, सिराताराम मंडावी सिरहा, रामधर नाग उपसरपंच, रामचंद नाग पंच, सुकदाश नाग पंच, पालो पोयाम, श्रीमती जयति नाग, फूलमती कश्यप, रदमा नाग, कुमारी शांति, मंगलूराम मंडावी, आरावती नाग, श्रीमती लचनी कश्यप और छेत्र के कार्यकर्ता एवं माताएं बहने और गांव के सियान युवा उपस्थित थे।