CG CRIME : पैसे को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते की युवक की हत्या, शव को रास्ते में फेंका, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार.....
पैसे को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते की युवक की हत्या




बिलासपुर : तखतपुर में बीते दिनों हुई मारपीट का बदला लेने के लिए किए गए हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए तखतपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।भगवान राम बिश्नोई 2 सितंबर को अद्वित कृषि फॉर्म से घर जाने निकला था किंतु वह घर नहीं पहुंचा।
उसके भाई श्रवण ने अगले दिन गुम इंसान का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद जांच में पुलिस को कृषि फार्म से लगभग 1 किलोमीटर दूर पर भगवान राम का मोटरसाइकिल और एक चप्पल मिला। उसी जगह पर एक अन्य व्यक्ति का भी चप्पल मिला था।
पूछताछ में पता चला कि 1 सितंबर को भगवान राम विश्नोई का जबलपुर से आए स्वराज माजदा के चालक सनम अंसारी के साथ सब्जी के पैसे को लेकर विवाद और मारपीट हुआ था। जिस स्थान पर भगवान राम बिश्नोई का मोटरसाइकिल मिला उसी जगह पर एक i20 कार भी देखी गई थी।
पुलिस ने संदेह के आधार पर सनम अंसारी के भाई गुलशेर से पूछताछ की तो उसने बताया कि भगवान राम विश्नोई में सहवान शरीफ उर्फ सनम अंसारी के साथ मारपीट किया था। इसी का बदला लेने के लिए गुलशेर अहमद, सनम अंसारी, अनु गौड़ और गुलशन सभी हुंडई i20 कर एमपी 20 CL 9305 में सवार होकर बांसाझाल आए थे और भगवान राम बिश्नोई का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी।
तथा शव को कुंडा कबीरधाम सड़क किनारे फेंक दिया था। मामले में आरोपी गुलसेर अहमद को पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार किया है, जबकि मामले के फरार आरोपी सहवान शरीफ उर्फ सनम अंसारी, अन्नू गौड़ और गुलशन की तलाश की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार, हथियार के साथ मृतक का मोटरसाइकिल भी जप्त किया है।