CG- होली के झगड़े में निकली पिस्टल: युवक ने फिल्मी अंदाज में तानी पिस्टल.... बोला, अब गोली मार दूंगा.... फिर हुआ ये.... जिंदा कारतूस और पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार.... बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी…..

Accused arrested pistol live cartridges Pistol Holi fight youth fired pistol film style पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी पीयूष सोनी गिरफ्तार

CG- होली के झगड़े में निकली पिस्टल: युवक ने फिल्मी अंदाज में तानी पिस्टल.... बोला, अब गोली मार दूंगा.... फिर हुआ ये.... जिंदा कारतूस और पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार.... बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी…..

...

रायपुर। पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी पीयूष सोनी को गिरफ्तार किया गया है। होली त्यौहार के दौरान एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर लगातार पेट्रोलिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कंकालीपारा स्थित खादी ग्रामोद्योग के सामने एक व्यक्ति अपने हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को डरा धमका रहा है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। 

 

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पीयूष सोनी निवासी कंकालीपारा पुरानी बस्ती का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा पीयूष सोनी की तलाशी लेने पर उसके पास पिस्टल व जिंदा कारतूस रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा पीयूष सोनी से पिस्टल रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उसके द्वारा पिस्टल के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर पीयूष सोनी द्वारा पिस्टल को अवैध तरीके से बिहार से क्रय कर लाना बताया गया कि आरोपी पीयूष सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग पिस्टल एवं 02 नग जिंदा कारतूस जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया।

 

जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 88/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी पूर्व में भी मारपीट व आम्र्स एक्ट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है। गिरफ्तार आरोपी पीयूष सोनी पिता सनत कुमार सोनी उम्र 29 साल निवासी कंकालीपारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर है। होली के विवाद के बीच पिस्टल निकल गई। गोली मारकर हत्या करने की नीयत से एक बदमाश ने ये कांड किया।