Bigg Boss OTT Finale: Bigg Boss OTT को मिला अपना पहला विनर.... इस एक्ट्रेस ने जीता 'Big Boss OTT' का खिताब.... ट्रॉफी के साथ ले गई इतनी रकम.....




डेस्क। बिग बॉस ओटीटी को अपना पहला वितेजा मिल गया है। इस शो को एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने जीता। दिव्या ने ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख की राशि भी अपने नाम कर ली है। वहीं, निशांत भट्ट बिग बॉस ओटीटी के पहले रनर अप रहे, जबकि शमिता शेट्टी सेकेंड रनर अप रहीं। राकेश बापट टॉप 3 में नहीं पहुंच पाए और शो से बाहर हो गए जबकि प्रतीक सहजपाल ने खुद शो छोड़ दिया। 8 अगस्त को शुरू हुए बिग बॉस ओटीटी में शुरू से लेकर आखिर तक कई उतार चढ़ाव देखने को मिले।
लगातार करीब 1000 घंटे तक चले इस लाइव शो की ट्रॉफी आखिरकार दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम की। दिव्या इससे पहले भी कई रियलटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रही है। वह बिग बॉस ओटीटी में इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट रहीं, जिन्होंने शो में बिना किसी कनेक्शन के पूरा सीजन अकेले दम पर खत्म किया। शो में दिव्या का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा।
शुरुआत में उनकी शमिता के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गए और वे कई मौकों पर ये लड़ती ही नजर आईं। इसके अलावा शो में कई बार दिव्या का इमोशनल साइड भी देखने को मिलेगा। दिव्या एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वे ‘रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स’ वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। वे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। बाद में दोनों अलग हो गए। दोनों का ब्रेकअप मीडिया की सुर्खियों में रहा था।
‘बिग बॉस ओटीटी’ का खिताब दिव्या अग्रवाल को दिया गया है। निशांत फर्स्ट रनर रहे। दिव्या को ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपये विनिंग अमाउंट भी मिला है। शनिवार को हुए रंगारंग फिनाले में कुल 4 कंटेस्टेंट पहुंचे थे- दिव्या अग्रवाल, शमिता, राकेश और निशांत। प्रतीक सहजपाल 25 लाख रुपए लेकर विनर बनने की रेस से बाहर हो गए थे। दिव्या ने शमिता, राकेश और निशांत को हराकर यह खिताब जीता है।