CG- IPS अरेस्ट BIG ब्रेकिंग: निलंबित ADG जीपी सिंह गिरफ्तार..... सीनियर आईपीएस जीपी सिंह को ईओडब्लू टीम ने दिल्ली से पकड़ा.... टीम रायपुर लेकर लौट रही.... आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह का केस है जीपी सिंह पर दर्ज……




........
रायपुर 11 जनवरी 2022। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। ईओडब्लू टीम ने जीपी सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। 7.30 बजे की फ्लाइट से ईओडब्लू टीम लेकर रायपुर लौट रही है।निलंबित एडीजी जीपी सिंह को ईओडब्लू-एसीबी की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। विशेष टीम ने जीपी सिंह को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विशेष टीम पिछले कई दिल्ली, और इलाकों में जीपी सिंह की तलाशी में जुटी हुई थी। उसे गुड़गांव के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है।
चंद दिनों पहले ही निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने गिरफ्तारी और कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन उनकी याचिका को चीफ जस्टिस ने खारिज कर दिया था।ईओडब्लू की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस जीपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जीपी सिह ने गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज हो जाने के बाद जीपी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।
एक दिन पहले ही ये खबर आई थी कि जीपी सिंह की तलाश में दिल्ली गई एसीबी और ईओडब्ल्यू की 4 सदस्यीय टीम कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। लेकिन अभी खबर ये मिल रही है कि जीपी सिंह की गिरफ्तारी हो गई है। गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह व उगाही जैसे मामलों में एफआईआर दर्ज किया गया था। भिलाई के एक व्यापारी ने अपराध दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि 2016 में जीपी सिंह ने उसे झूठे केस में फंसाने का भय दिखाकर 20 लाख की उगाही की थी।
आय से अधिक संपत्ति और फिर राजद्रोह के मामले में आईपीएस जीपी सिंह फरार चल रहे थे। जीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के तमाम जगहों पर छापेमारी के पहले ही एसीबी ने अब स्पेशल जांच टीम के सदस्यों को वापस रायपुर बुला लिया था। दिल्ली पहुंची टीम कोरोना की चपेट में आ गई थे। एसीबी की टीम ने गिरफ्तारी के लिए तैयारी तेज करते हुए एक स्पेशल टीम दिल्ली रवाना किया था।