CG- नाबालिग ने जंगल मे लगाई फांसी: अनसुलझे आत्महत्या मामले का हुआ पर्दाफाश.... 16 साल की लड़की से स्कूल में हुई दोस्ती... फिर बनाने लगा शादी का दबाव... अगवा कर किया दुष्कर्म... तंग आकर दी जान.... गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.....

Unsolved suicide case busted minor kidnapped love trap forced commit suicide torturing arrested

CG- नाबालिग ने जंगल मे लगाई फांसी: अनसुलझे आत्महत्या मामले का हुआ पर्दाफाश.... 16 साल की लड़की से स्कूल में हुई दोस्ती... फिर बनाने लगा शादी का दबाव... अगवा कर किया दुष्कर्म... तंग आकर दी जान.... गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.....
CG- नाबालिग ने जंगल मे लगाई फांसी: अनसुलझे आत्महत्या मामले का हुआ पर्दाफाश.... 16 साल की लड़की से स्कूल में हुई दोस्ती... फिर बनाने लगा शादी का दबाव... अगवा कर किया दुष्कर्म... तंग आकर दी जान.... गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.....

Unsolved suicide case busted

 

गरियाबंद। अनसुलझे आत्महत्या के मामले का पर्दाफाश हुआ। आरोपी द्वारा नाबालिग को अपने प्रेमजाल मे फसाकर अपहरण कर ले जाकर लगातार प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया। अपहरण कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी से तंग आकर नाबलिग के द्वारा जंगल मे फांसी लगा कर आत्महत्या किया गया था। मामला थाना फिंगेश्वर का है।

 

मृतिका को नाबालिग जानते हुए भी अपहरण कर ले जाकर लगातार शादी करने का जबरदस्ती दबाव बना कर प्रताड़ित कर आत्म हत्या करने के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली हैं। मामलें में मर्ग जाँच पर से गवाहों व परिजनों से पूछताछ करने पर आरोपी सेवन साहू पिता गोपाल राम साहू उम्र 18 वर्ष साकिन बेलर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद के द्वारा पूर्व मे नाबालिक मृतिका को अपने प्रेमजाल मे फसाकर शादी करने के लिए बार बार परेशान करता था। 

मृतिका को शादी नहीं करने पर मर जाऊंगा कहकर डरा धमका कर प्रताड़ित करता रहता था। जो घटना दिनांक से 01 दिन पूर्व मृतिका को नाबालिक जानते हुए भी बहला फुसला कर भगाकर रायपुर ले जाकर पुनः शादी करने का दबाव डालकर परेशान व प्रताड़ित करने से मृतिका द्वारा वापस आकर पतोरा के जंगल मे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था। जाँच मे आरोपी से पूछताछ करने पर मृतिका को भगा ले जाकर परेशान व प्रताड़ित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।