देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार का इस्तीफा: मोदी सरकार को झटका.... केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यम ने दिया इस्तीफा.... पीएम मोदी को लेकर कही ये बात.... बताई ये वजह......




नई दिल्ली 8 अक्टूबर 2021। भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार K V Subramanian ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल पूरा हो गया है और अब वे फिर से एकेडमिक फील्ड में वापस लौटेंगे। जानकारी के मुताबिक उन्होंने भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा करना एक परम सौभाग्य रहा है और मुझे अद्भुत समर्थन और प्रोत्साहन मिला है।
सरकार ने उनकी जगह नए सीईए के बारे में घोषणा नहीं की है। उनसे पहले अरविंद सुब्रमण्यम इस पद पर थे। उनके पद छोड़ने के पांच माह बाद 7 दिसंबर 2018 को केवी सुब्रमण्यम मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किए गए थे। सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है। राष्ट्र की सेवा करना एक परम सौभाग्य रहा है और मुझे अद्भुत समर्थन और प्रोत्साहन मिला है।' अब पुन: अकादमिक कार्यों में जुटने का फैसला किया है।