WhatsApp Suicide Group: WhatsApp पर जॉइन किया ‘सुसाइड ग्रुप’.... युवती सहित 4 ने कर ली आत्महत्या.... मचा हड़कंप.... एडमिन और मेंबर्स की तलाश में पुलिस…..

WhatsApp Suicide Group: WhatsApp पर जॉइन किया ‘सुसाइड ग्रुप’.... युवती सहित 4 ने कर ली आत्महत्या.... मचा हड़कंप.... एडमिन और मेंबर्स की तलाश में पुलिस…..

डेस्क। एक महिला ने व्हाट्सएप पर ऐसा ग्रुप ज्वाइन किया जहां बकायदा सुसाइड की ट्रेनिंग दी जाती है। ये ग्रुप ज्वाइन करने के बाद महिला ने जो किया वह हैरान कर देनेवाला था। इसके बाद इस महिला की लाश लोगों को मिली। इतना ही नहीं बल्कि महिला के साथ तीन अन्य लोगों की लाश भी मिली वे भी इस ग्रुप में थे। आपको बता दें कि इस पुरे मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। ब्रिटेन पोर्ट्सलैंड में जंगल में मिली युवती की लाश की पहचान 20 वर्षीय एमी स्प्रिंगर के तौर पर की गई। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ।

 
युवती ने जान देने से पहले एक वाट्सऐप ग्रुप जॉइन किया था और इसी ग्रुप पर सुसाइड के ‘अच्छे तरीकों’ पर चर्चा की थी।पुलिस को जांच में पता चला कि सुसाइड से ठीक पहले एमी वाट्सऐप ग्रुप पर इस बात की चर्चा कर रही थीं कि अपने जीवन को कैसे खत्म किया जा सकता है। इसके बाद उनकी लाश पोर्ट्सलैंड के बेनफील्ड वैली क्रिकेट क्लब के पास जंगल में मिली थी। पुलिस अब इस सुसाइड ग्रुप में शामिल लोगों की ऑनलाइन बातचीत के बारे में जानकारी जुटा रही है। 

जांच की तो पता चला कि उन तीनों ने भी आत्महत्या की थी और ये तीन लोग भी उसी वाट्सऐप ग्रुप के सदस्य थे। एमी स्प्रिंगर के साथ इन्होंने भी वाट्सऐप ग्रुप पर सुसाइड के तरीकों पर चर्चा की थी। वाइट्सऐप पर चर्चा के बाद 4 लोगों की आत्महत्या के केस ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि लंबे समय से एमी मानसिक तनाव से गुजर रही थीं। बचपन में ही उनके छोटे भाई की मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी पारिवारिक स्थितियां ऐसी रहीं कि वे हमेशा अवसाद में रहीं।