जोगणिया माता मंदिर में भक्त द्वारा 111 ग्राम की चांदी की बोतल की भेंट




भीलवाड़ा। जिले की सीमा पर उपरमाल क्षेत्र में सुप्रसिद्व जोगणिया माता मंदिर में वस्त्रनगरी के एक भक्त द्वारा एक सौ ग्यारह ग्राम की चांदी की बोतल मंदिर में भेंट की है। भक्त ने अपना नाम व पता गोपनीय रखा है। इस चढ़ावे की क्षेत्र में काफी चर्चा है। भक्त ने मनोकामना पूरी होने पर ये भेंट चढ़ाई है। बुधवार को एक भक्त ने यह चांदी की बोतल मां के चरणों में भेंट की है। भक्त ने पहले विधिवत पूजा अर्चना की, फिर माता को भेंट दी।