बाल-बाल बची हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस: नक्सली हमले ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार.... नक्सली विस्फोट के बाद छह घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप.... हावड़ा-मुंबई रूट बाधित.... 3 से 5 घंटे देर से चल रहीं ट्रेनें.... कईयों की जानकारी ही नहीं.... कोरबा से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द.....

बाल-बाल बची हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस: नक्सली हमले ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार.... नक्सली विस्फोट के बाद छह घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप.... हावड़ा-मुंबई रूट बाधित.... 3 से 5 घंटे देर से चल रहीं ट्रेनें.... कईयों की जानकारी ही नहीं.... कोरबा से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द.....

रायपुर 20 नवंबर 2021। आज प्रातः दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सोनुआ-लोटापहार स्टेशनों के मध्य उत्पन्न हुए रेल अवरोध के फलस्वरूप बिलासपुर-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनें विलंब से चल रही है एवं के कुछ ट्रेनों को हावड़ा से विलंब से रवाना किया जाएगा । इस मार्ग पर अभी रेल परिचालन सामान्य रूप से चल रही है । इसी कड़ी में आज दिनांक 20/11/2021 को हावड़ा से 19.50 बजे छूटने वाली 12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस को 4.30 घंटे विलंब से पुनर्निर्धारित समय पर दिनांक 21/11/2021 को 00.20 बजे हावड़ा से रवाना किया जाएगा ।

इसके साथ ही आज हावड़ा-बिलासपुर रेलखंड पर ट्रेनें देर से चल रही है, जिसमें 18477 पुरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस झरसुगुड़ा में लगभग 5 घंटे विलंब, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झरसुगुड़ा में  लगभग 5 घंटे विलंब, 13288 राजेन्द्र नगर -दुर्ग  एक्सप्रेस झरसुगुड़ा में लगभग 2 घंटे विलंब से,  12222 हावड़ा-पुणे, दुरंतो एक्सप्रेस झरसुगुड़ा में लगभग 2 घंटे विलंब से तथा 09206 हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस झरसुगुड़ा में लगभग 5 घंटे विलंब से पहुंचकर गंतव्य के लिए चल रही है ।

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में PADAGUPADU and NELLORE के बीच रेल ट्रैक पर पानी के ओवरफ्लो होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल वहां पर दोनों दिशाओं में रेल परिचालन को स्थगित करना पड़ा है । इसके फलस्वरूप आज दिनांक 20 नवम्बर 2021 को कोरबा से रवाना होने वाली 22647 Korba - Kochuveli का परिचालन रद्द किया गया है।

माओवादियों ने बंदी के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ी घटना को अंजाम दिया है । माओवादियों ने लोटापहाड़ व सोनुवा स्टेशन बीच अप रेल लाइन का किलोमीटर पोल नंबर 323/1-3 और डाउन रेल लाइन का किलोमीटर पोल नंबर 323/2-4 के समीप दोनों रेल लाइन को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया। जिससे रेल लाइन में लगे 60 केजी का 6 स्लीपर पूरी तरह छतिग्रस्त हो गए । 25 हजार वोल्ट प्रवाहित ओवर हेड लाइन का तार टूट गया । वही दोनों रेल लाइन बेंड हो गई। इस घटना में मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ब्लास्ट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी ।