इंदौर गैंगरेप कांड: CG की लड़की के साथ इंदौर में गैंगरेप.... मना करने पर सिगरेट से प्राइवेट पार्ट को पहुंचाया चोट.... बिल्डर डेढ़ माह से बंधक बनाकर कर रहा था अत्याचार.... गिरफ्तार..... आरोपी के खिलाफ दो दर्जन अपराध.....

इंदौर गैंगरेप कांड: CG की लड़की के साथ इंदौर में गैंगरेप.... मना करने पर सिगरेट से प्राइवेट पार्ट को पहुंचाया चोट.... बिल्डर डेढ़ माह से बंधक बनाकर कर रहा था अत्याचार.... गिरफ्तार..... आरोपी के खिलाफ दो दर्जन अपराध.....

...

बेमेतरा। इंदौर गैंगरेप काण्ड के फरार आरोपी विपिन भदौरीया को धारदार हथियार सहित बेमेतरा पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी के विरूद्ध दो दर्जन अपराध कायम है। छत्तीसगढ़ की लड़की को डेढ़ माह तक बंधक बनाकर इंदौर में गैंगरेप की शर्मनाक घटना को मुख्य आरोपी बिल्डर और उसके दोस्तों ने मिलकर अंजाम दिया है। आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा से पीड़िता की जान पहचान मेट्रोमोनियल साइट के द्वारा बेमेतरा निवासी युवती से हुई थी। धीरे धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और इसी का फायदा उठाकर बिल्डर राजेश ने युवती को शादी का झांसा दिया। इसके बाद राजेश युवती को अपने साथ इंदौर लेकर आया।

यहां पर शिप्रा के मांगलिया इलाके स्थित अपने युवराज फार्म हाउस में रखा। कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चलता रहा। इसके बाद आरोपी पीड़िता पर अत्याचार करने लगा। आरोपी जबरदस्ती युवती के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। युवती जब मना करती तो वो उसके साथ मारपीट करता और सिगरेट से उसके प्राइवेट पार्ट सहित अन्य हिस्सों को चोट पहुंचाने लगता था। इतने में भी जब आरोपी का मन नहीं भरा तो एक दिन अपने दोस्त अंकेश बघेल, विवेक, विपिन भदौरिया सहित एक अन्य को फार्म हॉउस में लाकर पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम किया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी चाकू अड़ा कर उसके साथ मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देखर उसे अपने फार्म हाउस में बंधक बनाकर रखा।

आज दिनांक 16.01.2022 को सुचना प्राप्त हुई की इंदौर रेप काण्ड की कुछ आरोपी बेमेतरा में छुपे होने की संभावना है इस सुचना पर पुलिस टीम बेमेतरा द्वारा दो दर्जन से अधिक प्रकरणो में फरार आरोपी विपिन भदौरीया को हाउसिंग बोर्ड कालोनी से गिरफ्तार किया गया। इंदौर गैंग रेप काण्ड में मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा द्वारा विपिन भदौरीया, आनंद सहानी, सिद्धीक को उक्त अपराध की फरयादीया को मारने हेतु भेजा गया था जो अपनी पहचान छुपा कर कुछ दिनो तक सबेरा लाज में पान मसाला के एजेंट बताकर रहे एवं इसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से फरीयादीया के घर के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मकान लेकर छुपकर रह रहे थे। 

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी प्रकरण होने के सुचना जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान को दी गई जो मौके पर पहुचे। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर, एसपी कॉन्फ्रेंस में मानव तस्करी के संबंध में दिये गये निर्देशो के संबंध एसपी बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर संदीपान ने संयुक्त रूप से आरोपी एवं फरियादीया के परिजनो से पूछताछ की गई।

आरोपियो के विरूद्ध थाना बेमेतरा में अप. क्र. – 36/2022, धारा  341,506,109,34 भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी विपिन भदौरिया पिता दिनेश भदौरिया उम्र 37 साल साकिन नावली थाना जैतपुर जिला आगरा (उ.प्र.) को न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। तथा अन्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा, आनंद सहानी पिता गणेश प्रसाद सहानी गोरखपुर उत्तर प्रदेश, हाल नागदा मध्य प्रदेश, सिद्धीक मांग्लिया इंदौर की तलाश जारी है।