विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उत्साह से मनाया गया डॉक्टर डे




-आईएमए ने किया, वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान
भीलवाड़ा। (राजेश जीनगर) प्रदेशभर सहित जिले में आज डॉक्टर डे समारोह चिकित्सकों द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया। ये जानकारी देते हुए संगठन के सेकेट्री डॉ. फ़रियाद मोहम्मद ने बताया की चिकित्सकों एवं पारिवारिक सदस्यों द्वारा आज एक साइकिल रैली आईएमए सर्कल से कलेक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन, महात्मा गांधी हॉस्पिटल से आईएमए हॉल तक प्रदूषण नियंत्रण व पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन शैली के संदेश के लिए आयोजित की गई। तत्पश्चात आईएमए हॉल परिसर में क्लीन भीलवाड़ा ग्रीन भीलवाड़ा के तहत चिकित्सकों द्वारा पौधारोपण किया गया। आईएमए सुकन्या शिक्षा स्वास्थ्य योजना के तहत चगोद ली गई चार बालिकाओं को वर्ष 2024-25 हेतु ₹1000 प्रति माह की प्रोत्साहन राशि के चेक उनके परिजनों की उपस्थिति में प्रदान किए गए। जबकी शाम को एक निजी रिसोर्ट में पारिवारिक स्नेह मिलन आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान व संगीतमय, रंगारंग कार्यक्रम व स्नेहभोज का आयोजन हुआ। पौधारोपण, साइकिल रैली, चिकित्सकों के सम्मान कार्यक्रम संपूर्ण आयोजनों में डॉक्टर केके भंडारी, डॉक्टर आर.एस सोमानी, डॉक्टर दुष्यंत शर्मा, डॉक्टर सुनील मित्तल, डॉ गिरीश दत्त, डॉक्टर मुकेश जैन, डॉक्टर योगेश दरगड, डॉक्टर रेखा शर्मा, डॉक्टर फरजाना सिद्दीकी, डॉक्टर प्रशांत आगाल, डॉक्टर श्रीमती चंदा पोरवाल, डॉक्टर राजेंद्र कुमार सोमानी, डॉक्टर पिंकी काबरा, डॉक्टर अजय काबरा, श्रीमती विजयलक्ष्मी सोमानी, श्रीमती मुकेश जैन, डॉक्टर जीके मिश्रा, डॉक्टर राजेश मालू, डॉक्टर सुबोध जैन, डॉक्टर कैलाश कब्र डॉक्टर कमलेश जैन डॉक्टर विनोद नागर, डॉक्टर तरूणा दरगड आदि ने सक्रिय भूमिका अदा करते हुए उत्साह पूर्वक सभी कार्यक्रमों में भाग लिया।
इन चिकित्सको का हुआ सम्मान
डॉ. सुशीला राठी, डॉ. पीसी कोठारी, डॉ. के.सी काबरा, डॉ. अहमद हुसैन जारिफ, डॉ. अरविन्द गुरावा, डॉ. फरजाना सिद्दीकी, डॉ. वीडी शर्मा का मेवाड़ी पगडी, अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।