क्षेत्रीय विकास नागरिक परिषद तिलक नगर महिला मंडल द्वारा मनाया फाग उत्सव




भीलवाड़ा। क्षेत्रीय विकास नागरिक परिषद तिलक नगर महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव का कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रांगण में रखा गया। इस कार्यक्रम की प्रमुख प्रभारी मधु श्रीवास्तव ने बताया कि, महिला मंडल की सभी सखियां सज धज कर गोपियां बनकर आई और गुलाल वह फूलों से राधा कृष्ण के साथ होली खेली कृष्ण राधा के रूप में खुशी शर्मा और सविता बाहेती बनकर सभी का मन मोहा और मंडल की सभी गोपियों के साथ रास रचाया, क्षेत्रीय महिलाओं ने राधा-कृष्ण की आरती उतार कर नृत्य किया, कार्यक्रम में अंकिता भंडारी, मधु मनिहार, पिंकी शर्मा, शालिनी सोमानी, निर्मला तापड़िया, योगिता, अभिलाषा पटवा, रश्मि राव, भारती शर्मा, हेमलता सोनी, माया, प्रीत मानी आदि महिलाएं उपस्थित थी।