CG- मंत्री कवासी लखमा डांस VIDEO: आदिवासी महोत्सव में “दारू झन पीना रे”... गीत पर जमकर थिरके आबकारी मंत्री.... मुस्कुराते मुख्यमंत्री बघेल ने बजाई ताली देखें VIDEO……

CG- मंत्री कवासी लखमा डांस VIDEO:  आदिवासी महोत्सव में “दारू झन पीना रे”... गीत पर जमकर थिरके आबकारी मंत्री.... मुस्कुराते मुख्यमंत्री बघेल ने बजाई ताली देखें VIDEO……

डेस्क : रायपुर में आयोजित आदिवासी महोत्सव के दौरान एक अलग ही माहौल देखने को मिला। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा झूमते नजर आए। उन्हें नाचते देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ताली बजाई। दोनों ही आयोजन स्थल पर लगे विभागीय स्टॉल का दौरा कर रहे थे। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल के पास जैसे ही मंत्री पहुंचे मुख्यमंत्री ताली बजाकर झूमने लगे और इनके पीछे खड़े आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने तो जबरदस्त डांस मूव्स के साथ सभी हैरान कर दिया।

 

मंत्री कवासी लखमा जिस गीत पर खुद को थिरकने से रोक नहीं सके, उसके बोल थे -*"दारु गाँजा झन पीना रेऽऽऽ"* इस गीत के बोल और लय ताल इतने मोहक थे कि मंत्री कवासी नाचने लगे तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुस्कुराते हुए तालियों से ताल देते दिखे।
दारुबंदी के गीत पर आबकारी मंत्री का थिरकना दिलचस्प हो गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है।

 


सोनू मेरी डार्लिंग की धुन पर बना रोचक गीत 
इस गीत को लिखने वाले रायपुर के कलाकार संतोष चंद्राकर ने बताया कि काफी वायरल हुए सॉन्ग सोनू मेरी डार्लिंग की धुन पर इस गीत के बोल तैयार किए गए हैं। इसे जानबूझकर एक वायरल गीत की धुन पर तैयार किया गया है ताकि लोग आसानी से गीत समझकर नशे की बुरी लत के प्रति जागरूक हो सकें। संतोष चंद्राकर के साथ हारमोनियम पर संतोष दिवाकर, राकेश कुमार ठाकुर और शेखर भट्टाचार्जी की टीम ने इनका साथ दिया। इस टीम ने स्टॉल पर आने वाले लोगों को अपनी परफॉर्मेंस से एंटरटेन किया।