कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ों यात्रा को विफल करने के लिए अभी बीजेपी के पास कोई नया रणनीति नहीं।बीजेपी परेशान।

Nid oes gan BJP strategaeth newydd eto i rwystro Bharat Jodi Yatra

कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ों यात्रा को विफल करने के लिए अभी बीजेपी के पास कोई नया रणनीति नहीं।बीजेपी परेशान।
कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ों यात्रा को विफल करने के लिए अभी बीजेपी के पास कोई नया रणनीति नहीं।बीजेपी परेशान।

NBL, 15/09/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Nid oes gan BJP strategaeth newydd eto i rwystro Bharat Jodi Yatra o blaid y Gyngres, BJP yn ofidus.

कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ों यात्रा और राहुल गाँधी के जोशीले जज्बा को देख कर भारतीय जनता पार्टी परेशान है, और इनके भारत जोड़ों यात्रा को तोड़ने के लिए फिर हाल बीजेपी के पास अभी कोई ठोस मुद्दा नहीं है, पढ़े विस्तार से... 

राहुल गाँधी खुलेआम आम जनता से रूबरू हो रहे हैं, और आमजनमानस इनके इस भारत जोड़ों यात्रा को समर्थन करते हुए दिख रहे है बूढ़े नवजवान से लेकर बच्चों तक और इन आमजनता से एक ही शब्द पूछे जा रहे हैं, आज की महगाई और बेरोजगारी लाने वाले और देश मे हिंदू मुस्लिम को लड़वाने वाले बीजेपी सरकार क्या आपको अच्छा लगता है, या बुरे लगते है, इस सवाल के उत्तर से बीजेपी को जोर का झटका लगा रहे हैं, राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ों यात्रा से, और इससे बहुत कुछ नुकसान होने की संभावना है भारतीय जनता पार्टी को 2024 के चुनाव में। 

बीजेपी आर एस एस का यूनिफार्म के जलते पैंट को मुद्दा बनाया और इसका असर देश के लोगों के अंदर नहीं दिखा और बीजेपी फिर असफल रहे कांग्रेस के सामने और बीजेपी एक मुद्दा और बनाये राहुल गाँधी के टीशर्ट के महंगे दामों के होने का लेकिन इसमें भी बीजेपी असफल हो गया और अब क्या करने वाले है आगे बीजेपी इसका जवाब वक्त पर आप डाल दो, लेकिन आज राहुल गाँधी अपने भारत जोड़ों यात्रा से बीजेपी का नींद हराम कर दिया है ज्वलंत मुद्दा को देश के सामने रखने से बीजेपी गुमसुम सा हो गया है। 

राहुल गाँधी का एक अच्छे खूबी देखने को मिल रहा है, वह है राजनीतिक बयांन बाजी का ना देना, जिसके कारण बीजेपी को नया मुद्दा मिल जाता, यही उनके चुप्पी वाले राज से बीजेपी बहुत ही परेशान है, और यही हाल मे रहा राहुल गाँधी तो निश्चित है, कांग्रेस को इस भारत जोड़ों यात्रा से बहुत कुछ फायदा मिल सकती है, वक्त है बदलाव का ब्यार चल सकता है, जैसे छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस को जीत और बीजेपी को हार मिली।  आम जनता से रूबरू होना और उनके सुख व दुख व उनके चाहत को पूछना भी असर डालता है वह भी नेहरू, इंदिरा गाँधी परिवार का सदस्य राहुल गाँधी उनके परिवार बहुत सालों तक भारत देश के राजनीति मे रहा व देश को चलाया यही सहानुभूति का असर देखने को मिल सकती है और पुनः कांग्रेस के बिगड़े हुए स्थिति में सुधार आ सकती है। और पीएम नरेंद्र मोदी के कांग्रेस भगाओ बात अधूरी हो सकती है। 

एक अंगुली माल डाकू जब ऋषि बन सकते हैं, तो कांग्रेस क्यों महान नहीं बन सकता परिवर्तन ही संसार का नियम है, जो राहुल गाँधी में देश चलाने लायक योग्यता देश के लोगों को नहीं दिखता व बीजेपी को नहीं दिखता पर उनको आज तक देश आजमाया भी तो नहीं है, तो कैसे बोल सकते हैं आप राहुल गाँधी देश अच्छे से चला नहीं सकता या राहुल गाँधी कमजोर है करके, राहुल गाँधी के प्रति नेरेटिव सेट किया जा रहा है, बीजेपी के द्वारा परिवार वाद को लेकर यही कांग्रेस की दुर्भाग्य है। लेकिन यही राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ राज्य के चुनाव में कहा और वादा किया जिसे आज कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने राज्य के लिए अच्छे से निभा व काम भी कर रहे हैं, अब केंद्र में बीजेपी बैठे है तो कांग्रेस राज्य सरकार को दिक्कत का सामना तो करना ही पड़ेगा इनके राज्य विकास में थोड़े दिक्कत तो आयेगा ही, बशर्ते श्री राम व श्री राम के ननिहाल चन्दखुरी को यही कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नया दिशा व नया स्वरूप दिया जो आज दिख रहा है लोगों के नजर में। तो हिंदु कहा खतरे में है कांग्रेस के द्वारा। 

वक्त है बदलाव का आज भारत देश का हिंदू व मुस्लिम व अन्य धर्म के लोग बेफिजूल की बातों में नहीं आना चाहते और सब मिलजुलकर अपने आप को सबल बनाना चाहते हैं, रोजगार के क्षेत्र मे महंगाई पर देश मे कंट्रोल के मामले पर, व  देश के लोगों के अन्य बुनियादी जरूरतो पर ये अब धर्म अधर्म की लड़ाई देश के लोगों के लिए अच्छे शुभ संकेत नही है, यही सब आज कांग्रेस पार्टी के मुख्य एजेंडे में है। जिनको दो भागो मे आज बीजेपी बाँट रही है, जिसके सुधार आज देश मे होनी चाहिए नहीं तो देश के बहुत से अंदुरुनी हिस्सा कमजोर हो जायेगी,  इन मतभेदों से। जबकि देश सभी धर्म पंथों की है, और सब मिलकर हँसी खुशी से रहते हैं, उन्ही को भारत माँ भूमि कहते है, यही कांग्रेस की राष्ट्र हित भारत जोड़ों यात्रा की संकल्प है।