Video पूर्व सीएम के पीछे पड़ा हाथी :Ex CM के पीछे पड़ गया हाथी तो गाड़ी छोड़कर पहाड़ पर चढ़े…फिर जो हुआ…ऐसे बचाई जान, देखें वायरल वीडियो….
Video Elephant behind former CM उत्तराखंड के पूर्वमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले के सामने एक हाथी आ गया और इस हाथी ने पूर्व सीएम को दौड़ा लिया। आनन-फानन में जान बचाने के लिए पूर्व सीएम को एक पहाड़ पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। Video The elephant behind the former CM : The elephant after the Ex CM left the car and climbed the mountain…then whatever happened…the life was saved like this, see the viral video




Video Elephant behind former CM
उत्तराखंड के पूर्वमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले के सामने एक हाथी आ गया और इस हाथी ने पूर्व सीएम को दौड़ा लिया। आनन-फानन में जान बचाने के लिए पूर्व सीएम को एक पहाड़ पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल पूर्व सीएम पौड़ी से कोटद्वार की तरफ जा रहे थे अचानक से उनके काफिले के बीच एक हाथी आकर खड़ा हो गया। ये मामला कोटद्वार-दुगड्डा के बीच बरसाती रपटे के पास हुआ जब हाथी से डर कर काफिले के सभी लोग अपने-अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए।
नेशनल हाइवे 534 पर जा रहे पूर्व सीएम के काफिले को पांचवी मिल के पास इस विशालकाय हाथी से आमना-सामना हुआ। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों की सांसे थम गईं थीं। इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत भी अपनी गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाने के लिए भागे। इस हाथी ने पूर्व सीएम को दौड़ा लिया जिससे वो काफिले के अन्य सदस्यों के साथ अपनी जान बचाने के लिए एक ऊंची चट्टान पर चढ़ गए। इस भाग-दौड़ के दौरान रावत के काफिले एक सदस्य के पैर में हल्की चोट भी लगी।
देखे विडियो