IAS के खिलाफ FIR : IAS अधिकारी के खिलाफ महिला पत्रकार ने दर्ज करायी शिकायत, ये है मामला……

IAS के खिलाफ FIR  : IAS अधिकारी के खिलाफ महिला पत्रकार ने दर्ज करायी शिकायत, ये है मामला……

नईदिल्ली 10 सितम्बर 2021. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी द्वारा महिला पत्रकार को वॉट्सऐप पर अनुचित स्टीकर भेजना महंगा पड़ गया। मामला केरल का है, जहां इस मामले में पुलिस ने महिला पत्रकार की शिकायत पर आईएएस अधिकारी एन प्रशांत के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है। आईएएस केरल राज्य अंतर्देशीय नेविगेशन निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत है।

पुलिस ने बताया कि आईएएस अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 509 के  तहत मामला दर्ज किया गया है। यह धारा महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सजा से संबंधित है। घटना कथित तौर पर इसी साल फरवरी में हुई थी।

 

स्थानीय समाचार पत्र के लिए काम करने वाली महिला पत्रकार ने फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से आईएएस अधिकारी के साथ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट के साथ शेयर कर आरोप लगाया था। शिकायत के मुताबिक, जब प्रशांत ने महिला पत्रकार से एक स्टोरी के बारे में जवाब मांगा तो उन्होंने गाली-गलौज की। इससे पहले केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (केयूडब्ल्यूजे)  ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पास शिकायत दर्ज कराई थी।