Sex Racket: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.... राजधानी के होटल में चल रहा था देह व्यापार.... 7 युवतियों, होटल मालिक समेत 14 गिरफ्तार.....अश्लील सामग्री भी बरामद.... वाट्सएप के जरिए फोटो दिखाकर होता था ये......

sex racket busted 14 people arrested flesh trade girls hotel owner

Sex Racket: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.... राजधानी के होटल में चल रहा था देह व्यापार.... 7 युवतियों, होटल मालिक समेत 14 गिरफ्तार.....अश्लील सामग्री भी बरामद.... वाट्सएप के जरिए फोटो दिखाकर होता था ये......
Sex Racket: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.... राजधानी के होटल में चल रहा था देह व्यापार.... 7 युवतियों, होटल मालिक समेत 14 गिरफ्तार.....अश्लील सामग्री भी बरामद.... वाट्सएप के जरिए फोटो दिखाकर होता था ये......

Sex Racket 

 

Delhi: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (sex racket busted) किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार (14 people arrested) किया है, जिनमें 7 लड़कियां, तीन कस्टमर और होटल का स्टाफ शामिल है। पुलिस ने होटल से एक कार भी बरामद की है जिससे लड़कियों को लाया और ले जाया जाता था। मैनेजर की डिमांड पर सरगना होटल में लड़कियों को मुहैया कराता था और उससे कमीशन लेता था। ग्राहकों को वाट्सएप के जरिए फोटो दिखाकर लड़कियों में से चुनने का विकल्प दिया जाता था। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है।

 

पुलिस को सूचना मिली थी कि महिपालपुर इलाके में एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है, जिसके बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर सूर्य प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम बनाई। महिपालपुर के स्वीट पैलेस होटल में पुलिस ने छापेमारी की, जहां से 7 लड़कियों, एक सेक्स रैकेट के सरगना और होटल के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। रैकेट चलाने के लिए होटल के मैनेजर को भी बाकायदा कमीशन दिया जाता था। साथ ही महावीर नाम के एक ब्रोकर को भी गिरफ्तार किया है।

 

पूछताछ में पता चला है कि होटल स्वीट पैलेस का मैनेजर सुरेंद्र ग्राहकों के लालच में देह व्यापार करवा रहा था। सेक्स रैकेट के लिए होटल के कमरे बुक किए जाते थे। सर्विस बॉय ब्रोकर नाम का महावीर सिंह लड़कियों को ड्राइवर के साथ होटल में लाता था। पुलिस ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में अश्लील सामग्री भी बरामद हुई है।