नियमितीकरण BREAKING: सरकार का बड़ा ऐलान, संविदा कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 30 हजार संविदाकर्मी परमानेंट, आदेश जारी......

Regularization News, Government big announcement, Diwali gift to contractual employees, 30 thousand contract workers permanent, order issued, Rajasthan: राजस्थान की सरकार ने कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट दिया है. सरकार ने 30 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों को परमानेंट कर दिया. अब इन कर्मचारियों की नौकरी पक्की हो गई. वहीं, इन्हें इंक्रीमेंट का फायदा भी मिलेगा. यह ट्वीट कर कांग्रेस की तरफ से यह जानकारी दी गई है. 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस ने नियमितीकरण का वादा किया था. 

नियमितीकरण BREAKING: सरकार का बड़ा ऐलान, संविदा कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 30 हजार संविदाकर्मी परमानेंट, आदेश जारी......
नियमितीकरण BREAKING: सरकार का बड़ा ऐलान, संविदा कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 30 हजार संविदाकर्मी परमानेंट, आदेश जारी......

Regularization News, Government big announcement, Diwali gift to contractual employees, 30 thousand contract workers permanent, order issued

 

Rajasthan: राजस्थान की सरकार ने कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट दिया है. सरकार ने 30 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों को परमानेंट कर दिया. अब इन कर्मचारियों की नौकरी पक्की हो गई. वहीं, इन्हें इंक्रीमेंट का फायदा भी मिलेगा. यह ट्वीट कर कांग्रेस की तरफ से यह जानकारी दी गई है. 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस ने नियमितीकरण का वादा किया था. 

 

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सरकार ने मंत्री स्तरीय उप समिति बनाई थी. दिल्ली, पंजाब और ओडिशा के बाद अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 30 हजार संविदा कर्मचारियों को परमानेंट कर दिया है. इनमें पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी और पैरा टीचर्स शामिल हैं. तीनों संवर्ग को अब शुरुआत में 10400 वेतन मिलेगा. 9 साल की सेवा पूरी करने पर 18500 और 18 साल की सेवा पूरी करने पर 32300 सैलरी मिलेगी.