Flipkart Sale: सुनहरा अवसर! 200 रुपये से भी कम में मिल रहे कई आइटम्स सेल से खरीद सकते हैं आप….

Flipkart Sale: Golden Opportunity! You can buy many items from the sale for less than 200 rupees. Flipkart Sale: सुनहरा अवसर! 200 रुपये से भी कम में मिल रहे कई आइटम्स सेल से खरीद सकते हैं आप.

Flipkart Sale: सुनहरा अवसर! 200 रुपये से भी कम में मिल रहे कई आइटम्स सेल से खरीद सकते हैं आप….
Flipkart Sale: सुनहरा अवसर! 200 रुपये से भी कम में मिल रहे कई आइटम्स सेल से खरीद सकते हैं आप….

Flipkart Sale :

Flipkart पर चल रही बंपर सेल

  • 8 मई तक चलेगी फ्लिपकार्ट की सेल
  • 200 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं कई आइटम

Flipkart पर Big Saving Days सेल चल रही है. इस सेल में आप डिस्काउंट पर कई आइटम्स खरीद सकते हैं. 3 मई से शुरू हुई Flipkart Sale इस महीने की 8 तारीख तक चलेगी. सेल में डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. (Flipkart Sale)

इस तरह से आप बेहद कम कीमत पर कई आइटम्स को खरीद सकते हैं. इस सेल में कुछ ऐसे भी गैजेक्ट्स है, जिन्हें आप 200 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की डिटेल्स. (Flipkart Sale)

की-बोर्ड और माउस

अगर आप कम्प्यूटर यूज करते हैं, तो अपने लिए सेल से कई आइटम्स बेहद अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. इस सेल में 200 रुपये से भी कम में माउस और की-बोर्ड मिल रहे हैं.ZEBRONICS का वायर्ड माउस सिर्फ 129 रुपये में मिल रहा है. QUANTUM के माउस के लिए आपको 99 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि HP का माउस 199 रुपये में मिल रहा है. (Flipkart Sale) 

स्क्रीन गार्ड 

किसी भी स्मार्टफोन प्रोटेक्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग स्क्रीन गार्ड का यूज करते हैं. Flipkart Sale से आप सिर्फ 99 रुपये की शुरुआती कीमत में स्क्रीन गार्ड खरीद सकते हैं. 200 रुपये से कम में आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं. (Flipkart Sale) 

मोबाइल कवर 

फोन को प्रोटेक्ट करने के लिए बहुत से लोग कवर यूज करते हैं. Flipkart सेल से आप 99 रुपये की शुरुआती कीमत में Mobile Cover खरीद सकते हैं. वहीं अगर आप फ्लिप कवर खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 179 रुपये खर्च करना होगा. (Flipkart Sale) 

कैमरा लेंस प्रोटेक्टर 

फोन के साथ-साथ स्मार्टफोन के कैमरा को भी प्रोटेक्ट करना जरूरी है. इसके लिए आपको कैमरा लेंस प्रोटेक्टर की जरूरत होगी. फ्लिपकार्ट सेल से आप इसे 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. (Flipkart Sale) 

अन्य आइटम्स 

इसके अलावा आप मोबाइल चार्जर को 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. सेल में मोबाइल केबल 49 रुपये के प्राइस पर मिल रहा है, जबकि मोबाइल होल्डर के लिए 99 रुपये खर्च करने होंगे. (Flipkart Sale)