Sahara India Refund: सहारा समूह कब लौटाएगा लोगों का पैसा ? हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश..पढ़े कोर्ट का आदेश…

Sahara India Refund Sahara India Refund Sahara india news Sahara india money Saharan india latest news Sahara india money news Sahara india rufend news Sahara india paisa kab milega Sahara india breking Sahara india news Sahara india court news Sahara India Refund: बिहार की पटना हाईकोर्ट ने एक बार फिर देश के बड़े उद्योगपति और सहारा समूह के सुप्रीमो सुब्रत राय को पटना हाईकोर्ट ने तलब किया है। पटना हाईकोर्ट ने सहारा श्री के नाम से विख्यात उद्योगपति सुब्रत राय सहारा को 11 मई को पटना हाईकोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।

Sahara India Refund: सहारा समूह कब लौटाएगा लोगों का पैसा ? हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश..पढ़े कोर्ट का आदेश…
Sahara India Refund: सहारा समूह कब लौटाएगा लोगों का पैसा ? हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश..पढ़े कोर्ट का आदेश…


Sahara India Refund

Sahara India Refund:  हाईकोर्ट ने एक बार फिर देश के बड़े उद्योगपति और सहारा समूह के सुप्रीमो सुब्रत राय को पटना हाईकोर्ट ने तलब किया है। पटना हाईकोर्ट ने सहारा श्री के नाम से विख्यात उद्योगपति सुब्रत राय सहारा को 11 मई को पटना हाईकोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।

 

 

 

Sahara India Refundमीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना हाईकोर्ट (patna High Court) ने सहारा इंडिया(Sahara India) के विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये गए पैसे का भुगतान को लेकर दायर की गई दो हजार से ज्यादा हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई करते हुए सहारा ग्रुप आप कंपनीज के संस्थापक सुब्रतो राय Sahara India Refund(Subroto Rai) को अगली सुनवाई में स्वयं कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सहारा को यह बताने का निर्देश था कि बिहार की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा, जो सहारा कंपनी के विभिन्न स्कीमों में निवेशकों द्वारा जमा किया गया है, उसे उन्हें किस तरह से जल्द से जल्द लौटाया जाएगा।(Sahara India Refund₹

 

हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान सहारा का पक्ष रखने वाले वरीय अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह ने कोर्ट को बताया कि सहारा ने ग्राहकों को पैसा लौटाने हेतु कई विकल्प तैय्यार किए हैं लेकिन कोर्ट उनकी की दलीलों को नामंज़ूर करते हुए उक्त आदेश दिया।Sahara India Refund

 

इससे पहले कोर्ट ने कहा था यदि आगामी 27 अप्रैल तक सहारा कंपनी द्वारा स्पष्ट रूप से कोर्ट को इस बात की जानकारी नही दी जाती है तो हाईकोर्ट इस मामले में उचित आदेश पारित करेगा, ताकि निवेशकों का पैसा उन्हें लौटाया जा सके। कोर्ट को अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया कि सहारा के कई स्कीमों में लाखों निवेशकों का पैसा जमा है, लेकिन उसकी अवधि पूरी हो जाने के बाद भी उन्हें नही लौटाया जा रहा है। इस मामले पर अगली सुनवाई आगामी 11 मई को की होगी।Sahara India Refund

गौरतलब है कि इससे पहले पटना हाईकोर्ट में सहारा इंडिया से जुड़े मामलों से जुड़ी हस्‍तक्षेप याचिका पर सुनवाई की जा रही थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान पटना हाई कोर्ट ने सहारा इंडिया की दलील सुनने के बाद सेबी के लीगल हेड को उपस्थित होकर स्थिति स्‍पष्‍ट करने का निर्देश दिया था। अब कोर्ट ने सहारा ग्रुप आफ कंपनिज के संस्थापक सुब्रतो राय को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।(Sahara India Refund Sahara India Refund
Sahara india news 
Sahara india money 
Saharan india latest news 
Sahara india money news 
Sahara india rufend news 
Sahara india paisa kab milega 
Sahara india breking 
Sahara india news 
Sahara india court news )