Murder Live Video: 16 साल की बच्ची पर चाकू से 40 वार, बॉयफ्रेंड ने की सड़क पर हत्या, 6 बार सिर पर पत्थर पटका, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो......
16-year-old girl stabbed to death by her boyfriend, Murder Live Video Viral, Delhi murder case




16-year-old girl stabbed to death by her boyfriend, Murder Live Video Viral
Delhi murder case: 16 वर्षीय लड़की की उसके प्रेमी द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई. चाकू से 20 से ज़्यादा वार किए गए हैं. दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके का मामला है. 20 साल के आरोपी साहिल ने साक्षी को रास्ते में रोका और चाकू से 20 वार किए. पुलिस का कहना है कि दोनों रिलेशनशिप में थे. किसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया था. पुलिस टीम को साक्षी का शव सड़क पर मिला. वह जेजे कॉलोनी की रहने वाली थी.
जब वह शाम को बर्थडे पार्टी में जा रही थी, तब अचानक साहिल ने उसे रोका और हमला कर दिया. पहले चाकू से वार किए. इसके बाद पत्थर पटका. उसके सड़क पर गिरने के बाद लगातार लात से मारता रहा. चाकुओं से मारने के बाद साहिल वहां से चला गया, कुछ सेकंड बाद लौटा और सड़क पर पड़ी साक्षी पर पत्थर पटकने लगा. हत्या के बाद साहिल फरार हो गया. पुलिस साहिल की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, लड़का और लड़की एक दूसरे को पहले से जानते थे लेकिन कबसे जानते थे यह जांच का विषय है. हमारे पास अभी ज़्यादा जानकारी नहीं आई है, हम इसमें जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. 6 टीमें जांच के लिए बनाई गई है. अपराधी को पकड़ने की कोशिश जारी है. चाकू से 20 से ज़्यादा वार किए गए हैं. मामले में कई टीमें जांच कर रही हैं. आरोपी की पहचान हो गई है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.