Employees News: पेंशन पर बड़ा अपडेट, सरकार का फैसला, कर्मचारियों को होली का बंपर तोहफा.....
Employees Latest News, Government Decision, Holi bumper gift to employees, Old Pension Scheme




Employees Latest News, Government Decision, Holi bumper gift to employees, Old Pension Scheme
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर एक ताजा अपडेट जारी किया है। केंद्रीय कर्मचरियों के एक धड़े को नई पेंशन योजना की जगह पर पुरानी पेंशन योजना को चुनने का विकल्प मिला है। कार्मिक मंत्रालय ने पुरानी पेंशन योजना के संबंध में ताजा आदेश जारी किया है। अब कुछ केंद्रीय कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुन सकते हैं। केंद्र सरकार के इस बदलाव से केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
इस आदेश के तहत जो भी केंद्रीय कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे, उन्हें नया विकल्प चुनने के लिए 31 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया है। इस सुविधा का लाभ वैसे केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा, जो नई पेंशन योजना राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की अधिसूचना जारी होने से पहले नियुक्त हो चुके थे या उनके पद की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना पहले ही जारी हो गई थी। सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की अधिसूचना 22 दिसंबर 2003 को जारी की थी।
इसका मतलब हुआ कि 22 दिसंबर 2003 से पहले जो भी केंद्रीय कर्मचारी बहाल हो चुके थे या उनकी बहाली की अधिसूचना जारी हो गई थी, वे पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुन सकते हैं। अगर पात्र कर्मचारी डेडलाइन के समाप्त होने से पहले पुरानी पेंशन योजना का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो उन्हें स्वत: नई पेंशन योजना में कवर किया जाएगा। मंत्रालय ने आदेश में यह भी साफ किया है कि डेडलाइन यानी 31 अगस्त 2023 के बाद पेंशन योजना के विकल्प में बदलाव करने की सुविधा नहीं मिलेगी।
डॉ जितेंद्र सिंह ने उल्लेख किया कि मई 2014 से ही, जब से सरकार सत्ता में आई, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पेंशनभोगियों के हित पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज लगभग 6000-7000 पेंशनभोगी ‘ 100 वर्ष से अधिक ‘ के आयु वर्ग में हैं और वे पेंशन के रूप में उतनी ही राशि प्राप्त कर रहे हैं जितनी वे वेतन के रूप में अर्जित करते रहे थे। पारदर्शिता, डिजिटाइजेशन तथा सेवा प्रदायगी के सरकार के उद्देश्य के अनुरुप, भविष्य प्लेटफॉर्म ने पेंशन प्रोसेसिंग तथा भुगतान का समग्र डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया है।