सिंगापुर: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, ये भारतीय मूल का उम्मीदवार है रेस में।

Singapore: Voting continues for the

सिंगापुर: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, ये भारतीय मूल का उम्मीदवार है रेस में।
सिंगापुर: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, ये भारतीय मूल का उम्मीदवार है रेस में।

NBL, 01/09/2023, Lokeshwer Verma Raipur CG: Singapore: Voting continues for the presidential election, this Indian-origin candidate is in the race. पढ़े विस्तार से... 

Singapore Presidential Election News: सिंगापुर में देश के नौवें राष्ट्रपति को चुनने के लिए शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग रात 8 बजे तक होगी और उसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी । 

माना जा रहा है कि आधी रात तक नतीजे घोषित हो जाएंगे. इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसमें एक भारतीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं। 

पूर्व मंत्री भारतीय मूल के थरमन शणमुगारत्नम राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हैं. उनके अलावा सिंगापुर सरकार इन्वेस्टमेंट कॉर्प (जीआईसी) के पूर्व मुख्य निवेश अधिकारी एन. कोक सोंग और देश के स्वामित्व वाली बीमा समूह के एनटीयूसी इनकम के पूर्व प्रमुख टेन किन लियान चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए कड़ी योग्यता प्रक्रिया है।

* मौजूदा राष्ट्रपति का कार्यकाल इस दिन होगा खत्म...

मौजूदा राष्ट्रपति हलीमा याकूब का छह वर्ष का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है. वह देश की आठवीं और पहली महिला राष्ट्रपति हैं। 

* 2011 के बाद पहला राष्ट्रपति चुनाव... 

देश में वर्ष 2011 के बाद यह पहला राष्ट्रपति चुनाव है. सिंगापुर में वर्ष 2017 का राष्ट्रपति चुनाव एक आरक्षित चुनाव था जिसमें केवल मलय समुदाय के सदस्यों को चुनाव लड़ने की अनुमति थी. उस दौरान हलीमा को राष्ट्रपति नामित किया गया था क्योंकि कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था। 

* शणमुगारत्नम ने पिछले महीने शुरु किया था अभियान

भारतीय मूल के सिंगापुर में जन्मे 66 वर्षीय अर्थशास्त्री शणमुगारत्नम ने पिछले महीने औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान शुरू किया था. राजनीति में 2001 में आए शणमुगारत्नम ने दो दशकों से अधिक समय तक सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र और मंत्री पदों पर कार्य किया है। 

सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए पहला चुनाव 28 अगस्त 1993 को हुआ था।