Rajinikanth Jailer Song Kaavaalaa : Jailer के 'कावाला' गाने पर नाचते दिखे कोरियन लड़के, एक्सप्रेशंस देख भूल जाएंगे तमन्ना- देखें विडियो...

Rajinikanth Jailer Song Kaavaalaa: Korean boys were seen dancing on Jailer's 'Kavala' song, you will forget Tamanna after seeing the expressions - watch video... Rajinikanth Jailer Song Kaavaalaa : Jailer के 'कावाला' गाने पर नाचते दिखे कोरियन लड़के, एक्सप्रेशंस देख भूल जाएंगे तमन्ना- देखें विडियो...

Rajinikanth Jailer Song Kaavaalaa : Jailer के 'कावाला' गाने पर नाचते दिखे कोरियन लड़के, एक्सप्रेशंस देख भूल जाएंगे तमन्ना- देखें विडियो...
Rajinikanth Jailer Song Kaavaalaa : Jailer के 'कावाला' गाने पर नाचते दिखे कोरियन लड़के, एक्सप्रेशंस देख भूल जाएंगे तमन्ना- देखें विडियो...

Rajinikanth Jailer Song Kaavaalaa :

 

नया भारत डेस्क :  हाल ही में तमन्ना भाटिया और रजनीकांत की फिल्म जेलर का गाना कावाला रिलीज हुआ, इसके बाद से यह एक ग्लोबल हिट सॉन्ग बन गया. इसमें न केवल तमन्ना के जबरदस्त डांस को पसंद किया गया बल्कि इस पर कई सारी रील्स भी बनाई जा रही हैं और अब इससे इंस्पायर्ड होकर कोरियन बॉयज ने इस पर मजेदार रील बनाई है, जो तमन्ना भाटिया को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. (Rajinikanth Jailer Song Kaavaalaa)

कोरियन बॉयज के आगे फेल है तमन्ना का डांस

यह शानदार वीडियो जिसमें व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने 4 हैंडसम हंक बॉयज नजर आ रहे हैं और ये साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और तमन्ना भाटिया की फिल्म जेलर के गाने का कावाला पर डांस स्टेप करते हुए दिख रहे हैं. इसमें से एक शख्स तो हूबहू तमन्ना भाटिया के हुक स्टेप को कॉपी कर रहा है और एक्सप्रेशन भी एकदम वैसे ही दे रहा है. ये कोरियन बॉयज बाकायदा इस गाने पर लिप सिंक भी करते नजर आ रहे हैं. (Rajinikanth Jailer Song Kaavaalaa)

यहाँ देखें विडियो-