Funny Post Viral : स्कूल परिसर में किसी ने लिखा हर जगह Sorry, लिखकर मांगी माफी वायरल हुआ मामला तो लोगों ने ट्विटर पर लिए मजे.

Funny Post Viral: Somebody wrote sorry everywhere in the school premises, apologized by writing went viral, so people enjoyed it on Twitter. Funny Post Viral : स्कूल परिसर में किसी ने लिखा हर जगह Sorry, लिखकर मांगी माफी वायरल हुआ मामला तो लोगों ने ट्विटर पर लिए मजे.

Funny Post Viral : स्कूल परिसर में किसी ने लिखा हर जगह Sorry, लिखकर मांगी माफी वायरल हुआ मामला तो लोगों ने ट्विटर पर लिए मजे.
Funny Post Viral : स्कूल परिसर में किसी ने लिखा हर जगह Sorry, लिखकर मांगी माफी वायरल हुआ मामला तो लोगों ने ट्विटर पर लिए मजे.

Funny Post Viral :

 

सोशल मीडिया पर इन दिनों बैंगलोर के एक स्कूल की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जहां किसी ने स्कूल के गेट से लेकर, सीढ़ियों और रास्तों में लाल रंग से बड़े अक्षरों में Sorry लिखा हुआ है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों ने ट्विटर पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं.

यूं तो सॉरी एक बहुत ही छोटा शब्द है लेकिन इसको कहना सबके बस की बात नहीं है. इसके पीछे एक कारण है कि लोग जल्दी अपनी गलती जल्दी मानने को तैयार नहीं होते हैं. लेकिन कई बार प्यार-मोहब्बत में लोग सॉरी-सॉरी बोल देते हैं और हां ये शब्द इतना मजेदार है  कि बगैर मतलब में बोला जाए तो लोगों के भीतर सवाल की घंटी बजने लगती है. इन दिनों भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक स्कूल के परिसर में बड़े-बड़े अक्षरों में Sorry लिखकर दीवार, सीढ़ियां, सड़क आदि लाल कर दीं. इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स के भीतर सवाल भी पैदा होने लगे. (Funny Post Viral)

वायरल हो रहा ये मामला कर्नाटक के बेंगलुरू में स्कूल का है. जहां विद्यालय के बाहर सीढ़ियों, दीवारों और सड़क पर किसी ने लाल रंग से Sorry लिखकर भर दिया. बड़े-बड़े लाल अक्षरों में लिखा Sorry हर किसी को हैरान कर रहा है कि आखिर ये काम किसने और क्यों किया? (Funny Post Viral)

 

इस अनोखी घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चेक करने पर पता चला कि दो लोग बाइक पर आए थे, जिन्होंने यह कारनामा किया है. हालांकि यहां जिस तरह से Sorry बोला गया है, ऐसा लगता है कि यह दिल का मामला है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों ने ट्विटर पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने कहा कि यह छोटी उम्र का स्कूल वाला प्यार है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कोई अपनी गर्लफ्रेंड को मनाना चाहता होगा.’ (Funny Post Viral)

रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु के सुनकदकट्टे (Sunkadakatte) में शांतिधाम नाम का एक स्कूल ( Shanthidhama School) है.इस अनोखी घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चेक करने पर पता चला कि दो लोग बाइक पर आए थे, जिन्होंने यह कारनामा किया है. डीसीपी वेस्ट बेंगलुरू ने कहा कि दोनों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. (Funny Post Viral)