Flying Sofa Viral Video: हवा में सैकड़ों फीट उपर चिड़िया की तरह उड़ने लगा सोफा, लोग बोले- सुपर फास्ट डिलीवरी, वीडियो देख हो जाएंगे दंग...

Flying Sofa Viral Video: The sofa started flying like a bird hundreds of feet in the air, people said – super fast delivery, you will be shocked after watching the video… Flying Sofa Viral Video: हवा में सैकड़ों फीट उपर चिड़िया की तरह उड़ने लगा सोफा, लोग बोले- सुपर फास्ट डिलीवरी, वीडियो देख हो जाएंगे दंग...

Flying Sofa Viral Video: हवा में सैकड़ों फीट उपर चिड़िया की तरह उड़ने लगा सोफा, लोग बोले- सुपर फास्ट डिलीवरी, वीडियो देख हो जाएंगे दंग...
Flying Sofa Viral Video: हवा में सैकड़ों फीट उपर चिड़िया की तरह उड़ने लगा सोफा, लोग बोले- सुपर फास्ट डिलीवरी, वीडियो देख हो जाएंगे दंग...

Flying Sofa Viral Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं। इंस्टाग्राम रील्स ने तो वीडियो के नए दौर की शुरुआत कर दी है। ऐसे में घर बैठे हमें एक तरफ जहां ज्ञान से भरी कई वीडियो देखने को मिलती है। इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक सोफा हवा में उड़ रहा है। आपने अभी तक हल्की चीजों को ही हवा में उड़ते हुए देखा होगा. लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा कि कोई भारी भरकम चीज भी हवा में कागज की तरह उड़ जाए.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफी तेज हवा चल रही है और इसमें एक सोफा भी पक्षी की तरह उड़ता दिख रहा है. सोफा एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में तेज रफ्तार के साथ दाखिल हो रहा है. किसी ने तुरंत इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि यह घटना बीते 17 मई की बताई जा रही है. (Flying Sofa Viral Video)

यहां देखिए वीडियो: