Viral Video: Vidyut Jammwal से मिल फीमेल फैन हुई बेहद खुश,लेने गई थी सेल्फी मिला ड्राइव पर जाने मौका...
Viral Video: Vidyut Jammwal met a female fan very happy, went to take a selfie, got a chance to go on a drive... Viral Video: Vidyut Jammwal से मिल फीमेल फैन हुई बेहद खुश,लेने गई थी सेल्फी मिला ड्राइव पर जाने मौका...




Viral Vidyut Jammwal Video :
एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) यूं तो लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं, मगर इससे उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ता। उनकी लोकप्रियता इसी से जाहिर हो जाती है कि जब वो घर से बाहर कहीं भी स्पॉट (Vidyut Jammwal Video) होते हैं तो उनकी झलक पाने के लिए फैंस का जमावड़ा लग जाता है।
एक्टर के साथ सेल्फी लेने पहुंची इस फीमेल फैन को अपने फेवरेट स्टार के साथ उन्हीं की कार में घूमने का मौका मिला। विद्युत ने इस फैन को अपनी लग्जरी कार एस्टन मार्टिन में ड्राइव (Vidyut Jammwal Video Female Fan) पर ले जाने की पेशकश की।
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal Fan Drive Moment) इन दिनों 'खुदा हाफिज: अध्याय II - अग्नि परीक्षा' नाम की अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी जुटे हुए हैं। पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो को शेयर किया। इसमें विद्युत अपनी कार के सामने खड़े देखे जा सकते हैं। विद्युत उसे गले लगाते हैं और उसे अपने साथ ड्राइव पर जाने की ऑफर देते हैं। (Viral Vidyut Jammwal Vide)