CG:बेमेतरा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर...बेमेतरा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एवं महामंत्री रितेश शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने 06 साल के लिए किये निष्कासित..पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जवाब संतुष्ट नहीं आने पर यहां कार्यवाही किया गया..देखिए निष्कासन आदेश




संजू जैन:7000885784
बेमेतर:बेमेतरा जिले से इस वक्त बड़ा खबर सामने आ रहा है जहां जिला कांग्रेस कमेटी में उंचे पद पर एक नेता को कांग्रेस पार्टी ने 06 साल के लिए निष्कासित कर दिये है
बता दे की नवागढ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रितेश शर्मा को निष्कासित कर दिये है जिला कांग्रेस कमेटी के लेटर पेड में बता गया है की कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य है एवं पार्टी ने आपको एक जिम्मेदार पद पर विराजित किया है आप के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के विचारधारा , रीति - नीति के विपरीत जाकर सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर " कहानी खतम है , खुद स्वीकार करे बहुत हो गया क्षेत्रवाद और परिवारवाद अब बर्दाशत नहीं करेगा बेमेतरा जिले के युवा ' पोस्ट किया गया है , उक्त पोस्ट के कारण आपको कारण बताओं नाटिस दिया गया था , तत्संबंध में आपके द्वारा दिये गये जवाब में यह प्रतीत होता है कि आप अपने उक्त पोस्ट पर अभी भी कायम है , और उक्त पोस्ट के द्वारा यह भी प्रतीत होता है कि भारत के प्रधानमंत्री मान . नरेन्द्र मोदी जी ने जो परिवार वाद पर अपनी राय जाहिर की थी , जो कि सीधे - सीधे कांग्रेस पार्टी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के लिए एक ईशारा था जिसका आप अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करते हुए पोस्ट किया । अतः आपके जवाब से यह प्रतीत नहीं होता है , कि आप उक्त पोस्ट के लिए अभी भी अडिग है , अतः आपके जवाब से पार्टी संगठन को संतुष्ट नहीं कर पाये जाने के कारण आपको कांग्रेस पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया जाता है ।