डॉ मनीष यादव चिकित्सा अधिकारी बने दुर्ग ज़िला स्वास्थ्य एवं बहुउद्देश्यीय कर्मचारी संघ एन.एच. एम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लगा बधाइयों का तांता…..पढ़िये डॉ मनीष यादव द्वारा किए गये स्वास्थ्य के क्षेत्र में नेक कार्य.......

डॉ मनीष यादव चिकित्सा अधिकारी बने दुर्ग ज़िला स्वास्थ्य एवं बहुउद्देश्यीय कर्मचारी संघ एन.एच. एम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लगा बधाइयों का तांता…..पढ़िये डॉ मनीष यादव द्वारा किए गये स्वास्थ्य के क्षेत्र में नेक कार्य.......

.....

नया भारत डेस्क : स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय संघ के एनएचएम प्रकोष्ठ जिला शाखा के जिला अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव को बनाया गया। आज स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय संघ के एनएचएम प्रकोष्ठ जिला शाखा दुर्ग का विशेष बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव कर जिला अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव को बनाया गया। जिला अध्यक्ष मनोनयन संघ के कार्यकारी प्रान्ताध्यक्ष व्ही.एस. राव एवं एनएचएम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्की दुबे द्वारा संघ अधिसूचना जारी की गई। जिसे

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने अपने हाथों से भेट कर एवं पुष माला पहनाकर बधाई दी। इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रान्ताध्यक्ष डॉ. सी.बी.एस. बंजारे एवं डॉ. विनिता धुर्वे जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, ही.एस. राव, श्री पदनाकर शिन्दे डीपीएम, श्री संजीव दुबे सीपीएम, श्री एन.आर मानकर, डॉ. क्षितिज ठाकुर डॉ. सृष्टि देशमुख, डॉ. सुनिता, डॉ. श्रीशांत दुबे, श्री घनश्याम पुरी जिलाध्यक्ष बालोद, डॉ. रश्मि भोसले, श्रीमती अंकिता सिंह, नमिता ताम्रकार, टीकम सिंह, शेखर ताम्रकार, राखी सोनी, देवेन्द्र सिन्हा, योगेश गहिरवार, विजय प्रकाश मिश्रा प्रांतीय संगठन सचिद, धीरज राव, रवि ताम्रकार इत्यादि शामिल हुए एवं पुष्प मालाओं एवं पुष्प गुच्छों से सम्मानित किये।

डॉक्टर मनीष ने पेश की मानवता की मिसाल, पढ़िये

कोविड मरीज को निःशुल्क परामर्श : माँ से मिली प्रेरणा

दुर्ग आज हम आपको ऐसे कारोना योद्धा के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने ने अपने स्तर और अपने ही सैलरी से इस करोनाकाल में आमजनो की सहायता कर रहे है. डॉ. मनीष यादव जो कि दुर्ग जिला चिकित्सालय में कार्यरत है और अपने कार्य के साथ दिन-रात लोगो की सहायता में लगे हुए है , जिस प्रकार की सहायता के लिए उनके पास कॉल आ जाये, चाहे हो ऑक्सिजन सिलेन्डर, वेंटिलेटर बैड की व्यवस्था, दवाइया और तो और राशन की भी सहायता के लिए उनके पास कॉल आ जाये तो उन्होंने इसे मना नहीं किया, उनके पास पूरे प्रदेश भर से कॉल आते है परामर्श के लिए, कोई मरीज़ किसी भी हॉस्टिपल में भर्ती हो, इन्होंने उस मरीज को भी चिकित्सकीय परामर्श किया |

डॉ. मनीष जी से बात करते हुए हमने उनसे पूछा कि आप अपने कार्यक्षेत्र में इतना व्यस्त होने के बावजूद भी इस तरह से समाज हित हेतु अपना योगदान दिन रात दे रहे है इसके लिए आपको प्रेणा कहा से मिली, तो उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने माँ को दिया, ये उन्ही के संस्कार है जो आज हमे डॉ मनीष जैसे चिकित्सक समाज सेवी के रूप में मिला जिन्होंने ने अपने कार्यक्षेत से भी ऊपर उठ कर आज जरूरतमंद लोगों को सहायता कर रहे है, हम हमारे पाठको के लिए उनका नंबर साझा कर रहे है, अगर आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए रहेगा तो आप इनको कॉल कर सकते है. +91 99535 15650….