VIDEO साजा भरतपुर की महिला ,जमीन पर सोते सोते पहुँची महामाया देवी के चरणों में

VIDEO साजा भरतपुर की महिला ,जमीन पर सोते सोते पहुँची महामाया देवी के चरणों में


*आस्था और विश्वास का पर्व हैं नवरात्र*

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा(साजा )-ललिता यादव पति ईश्वर यादव साजा भरतपुर निवासी महिला ने माता पर आस्था की दीप जलाते हुये महिला शक्ति का परिचय कराया हैं। चिलचिलाती और भरी धूप,गर्म सड़कों में अपने घर से महामाया मंदिर तक के रास्ता जमीन पर लेटते लेटते पूरी की हैं।भक्त महिला के पति से बात करने पर पता चला की एक इच्छा की पूर्ति होने पर माँ महामाया के मंदिर तक जमीन पर लेट कर जाने का प्रण पूर्ण किया जा रहा हैं। नवरात्र पर्व हिंदु धर्म का बहुत विशेष पर्व माना जाता हैं, इस पर्व में सभी भक्त गण माता रानी से अपने परिवार में सुख शांति और  अन्य इच्छाओं की पूर्ति के लिए अपनी अपनी भक्ति के अनुसार माता रानी का पूजन करते है।