CG:सुपरवाइजर एवं बाबू सहायक ग्रेड 2 के ऊपर पर लगा आरोप अवैध वसूली महिलाओं से दुर्व्यवहार का...कलेक्टर के पास हुआ शिकायत..मामला बेमेतरा परियोजना के अंतर्गत का...सुपरवाइजर एवं बाबू को तत्काल नही हटाया गया तो जिला.कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा -विद्या जैन जिलाध्यक्ष

CG:सुपरवाइजर एवं बाबू सहायक ग्रेड 2 के ऊपर पर लगा आरोप अवैध वसूली महिलाओं से दुर्व्यवहार का...कलेक्टर के पास हुआ शिकायत..मामला बेमेतरा परियोजना के अंतर्गत का...सुपरवाइजर एवं बाबू को तत्काल नही हटाया गया तो जिला.कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा -विद्या जैन जिलाध्यक्ष
CG:सुपरवाइजर एवं बाबू सहायक ग्रेड 2 के ऊपर पर लगा आरोप अवैध वसूली महिलाओं से दुर्व्यवहार का...कलेक्टर के पास हुआ शिकायत..मामला बेमेतरा परियोजना के अंतर्गत का...सुपरवाइजर एवं बाबू को तत्काल नही हटाया गया तो जिला.कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा -विद्या जैन जिलाध्यक्ष

संजू जैन जिला संवाददाता 7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला परियोजना महिला बाल विकास के अंतर्गत सुपरवाइजर और बाबू की शिकायत लेकर  छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ जिलाध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय जहां कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला को लिखित शिकायत के साथ दर्जनों  कार्यकर्ता सुपरवाइजर कनकमणी और महेंद्र शर्मा बाबू सहायक ग्रेड 2 पर आरोप लगाए हैं की शहरी एवं ग्रामीण में अवैध वसूली कार्यकर्ताओं से किया जाता है और कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज भी  किया जाता है जिससे कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है महिलाओं ने यह भी आरोप लगाए हैं कि जब भी कोई सामान का वितरण किया जाता है!  जैसे कढाई कुकर बंबा सामग्री का 200 रूपये अवैधवसूली किया जाता है शहरी क्षेत्र में साल भर से आटे का वितरण नहीं किया गया है आटे को गोडाउन में रखा हुआ है  जिससे आटा खराब हो रहा है!
देने की स्थिति में शहरी कार्यकर्ताओं को सामान वितरण नहीं किया जाता है कार्यकर्ताओं का जवाब ना देने की स्थिति में धमकी दिया जाता  है की जाओ जिसके पास जाना है चले जाओ जिस से शिकायत करनी है कर लो विधायक, कलेक्टर, एसडीएम , तहसीलदार, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकते
========
सुपरवाइजर एवं सहायक ग्रेड 02 अगर इनको तत्काल बेमेतरा परियोजना से नही हटाया गया तो जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा

विद्या जैन जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ बेमेतरा