लुण्ड्रा विधायक मिंज ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन।




लखनपुर सितेश सिरदार :–लखनपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलदगी में प्रधानमंत्री जन-मन के तहत बनने वाले सड़क का भूमिपूजंन लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज व मंडल अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव के अध्यक्षता एवं बेलदगी सरपंच मुनेश पैकरा के विशिष्ट आतिथ्य मे 15 मार्च दिन शुक्रवार को किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश गुप्ता मंडल महामंत्री विक्रम सिंह ,जय ईश्वर सिंह, देवकुमार राजवाड़े, करम सिंह, तिलेश्वर र्सिंह अनूप राजवादे ,जगदीश राजवाड़े, राजाराम यादव, कपिल राजवाड़े, सत्य देव दास, चंद्रमणि यादव, रोहित राजवाड़े नंदू राम नंदलाल एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।