बेमेतरा:प्रोटोकॉल तोड़ते हुए मंच पर दिखी नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:स्वतंत्रता दिवस आन बान और शान का पवन पर्व रहता है, संवैधानिक पद पर बैठे हुए लोगों के लिए अलग से प्रोटोकॉल बनी रहती है ताकि पर्व और पद दोनो की गरिमा बनी रहे, इस वर्ष भी बेमेतरा में हर्षोल्लास के साथ जिले में मनाया जा रहा था, तभी इसी दरमियान बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष प्रोटोकॉल का उलंघन करते हुए मंच पर पहुच गए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी थे यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि प्रोटोकॉल के हिसाब से मंच में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ,कलेक्टर एसपी आदि को रहना था, लेकिन बिना बुलाए बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष श्री मंच पर पहुंच गई कुछ देर बाद उनको बोला गया फिर नीचे अन्यअतिथियों के लिए बैठने का व्यवस्था जहां पर बैठाया गया
इस तरह की स्थितियां निर्मित होने से पद और पर्व दोनो की गरिमा को चोट पहुंचती है