CG:भटगांव के शराबी प्रधान पाठक को कलेक्टर ने किये सस्पेंड... प्रधान पाठक अनुज बघेल...बेमेतरा DM श्री शर्मा ने तत्काल एक्शन लिए... साजा विधानसभा क्षेत्र का मामला




संजू जैन :700885784
बेमेतरा:साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भटगांव में संचालित प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अनुज बघेल जो खुद गांव में ही हाई स्कूल के सामने शराब के नशे में सुबह से रात तक नशे में पड़ा हुआ था जिसका खबर प्रमुखता से लगाया गया था वही कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रधान पाठक को किये सस्पेंड बता दे कि अभी आगामी लोकसभा चुनाव आदर्श संहिता भी लगा हुआ है और इस तरह का एक शासकीय कर्मचारी शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला
गौरतलब होकी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने सभी को अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कोई भी लापरवाही बरतेगा कार्रवाई होगा