प्रभारी मंत्री लखमा, मंत्री मरकाम ने विधायक जैन के निवास पहुंच संवेदना व्यक्त की...

प्रभारी मंत्री लखमा, मंत्री मरकाम ने विधायक जैन के निवास पहुंच संवेदना व्यक्त की...
प्रभारी मंत्री लखमा, मंत्री मरकाम ने विधायक जैन के निवास पहुंच संवेदना व्यक्त की...

प्रभारी मंत्री लखमा, मंत्री मरकाम ने विधायक जैन के निवास पहुंच संवेदना व्यक्त की

वरिष्ठ आदिवासी नेता नेताम ने भी की परिजनों से मुलाकात

शोक व्यक्त करने हर दिन पहुंच रहे जन प्रतिनिधि, अफसर- कर्मचारी व कांग्रेस जन

बड़ी संख्या में समाज सदस्य भी दुख व्यक्त कर रहे

जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के निवास पहुंच उनके भ्रातृ शोक पर संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला जारी है। जैन के अनुज संतोष जैन का आकस्मिक देहावसान दिनांक 13 जुलाई 2023 को हो गया था। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज मंगलवार को  जैन के निवास पहुंचे थे।

उनसे पूर्व बस्तर प्रभारी मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा, नव नियुक्त मंत्री मोहन मरकाम व दंतेवाड़ा विधायक  देवती कर्मा भी शोक व्यक्त करते  जैन व उनके परिजनों को दिलासा दिया था। वरिष्ठ आदिवासी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम भी  जैन के निवास पहुंचे थे। परिजनों से जानकारी लेकर उन्होने गहन दुख व्यक्त किया था।

जन प्रतिनिधियों के अलावा समाज व कांग्रेस जन सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अफसर- कर्मचारी रोजाना ही शोक व्यक्त करने बुरड़ परिवार से मिल रहे हैं। यह सभी  जैन व परिजनों के द्वारा इस दुखद घड़ी का धैर्यपूर्वक सामना करने की ईश्वर से प्रार्थना भी कर रहे हैं।

इस दौरान विधायक  जैन के साथ उनके बड़े भाई गौतम चंदजी बुरड़, रमेश जैन, अन्य परिजन व कांग्रेसजन मौजूद रह रहे हैं।