आप नेता के आवेदन के बाद ,समाज कल्याण विभाग ने किया भारत माता वाहिनी योजना का शुभारंभ




शासन की जनकल्याण योजना का बुरा हाल, आप नेता के विस्तृत जानकारी मांग करने के बाद चालू किया गया योजना
आप नेता के दखल के बाद , जागा समाज कल्याण विभाग ,भारत माता वाहिनी योजना का किया शुभारंभ
जगदलपुर।
समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज में फैली बुराई को लेकर जागरूकता अभियान के तहत "भारत माता वाहिनी योजना बस्तर जिला में चालू किया गया इस योजना को बस्तर में शुभारम करने के एक महीने पहले ही
आप नेता समीर खान जी ने समाज कल्याण विभाग में भारत माता वाहिनी योजना में किए गए कार्यों के लिए आवेदन लगाया था जिस पर समाज कल्याण के अधिकारियों ने इस पर कोई काम एवम आबाटन नही किया गया की जानकारी उपलब्ध किया गया था बस्तर में आदिवासी लोग रहते हैं लोगो को बीमारी के साथ साथ पारिवारिक झगड़ा ,पैसे की तंगी होती हैं वैसे में समाज कल्याण की लाफरावाही से बस्तर के लोग अपने आप को ठगा हुवा महसूस कर रहे हैं ,मुख्यमंत्री जी बकयादा योजना का श्रेय ले रहे है बस्तर में योजना चालू ही नहीं हुआ था आप नेता के दखल के बाद प्रशासन हरकत में आई एवम आज भारत माता वाहिनी योजना का शुभारंभ विभाग द्वारा किया गया।
इस योजना में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ,
समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिला में अभियान चलाया जाएगा अभियान अंतर्गत स्व सहायता समूह द्वारा गावों में प्रचार प्रसार कर कार्यशाला आयोजित किया जाएगा एवम लोगो को जागरूक किया जाएगा