तेंदुए-हाथी के बाद अब भालू का आतंक.....हाथियों के खौफ के बीच जंगल गए 50 वर्षीय बुजुर्गा पर भालू ने किया हमला.... सिर,चेहरे पैर पर गंभीर चोट....पढ़िए पूरी खबर...

तेंदुए-हाथी के बाद अब भालू का आतंक.....हाथियों के खौफ के बीच जंगल गए 50 वर्षीय बुजुर्गा पर भालू ने किया हमला.... सिर,चेहरे पैर पर गंभीर चोट....पढ़िए पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ धमतरी...... घुटकेल के जंगल में हाथियों के खौफ के बीच अब लिखमा के जंगल में भालू ने 50  वर्षीय राजमन मरकाम ताबड़तोड़ हमला कर दिया ...घटना देर शाम 4 बजे का बताया जा रहा है..भालू के हमले में राजमन मरकाम के सर , फट गया चेहरे पर  गंभीर खरोच और पैर में भी चोट आयी है जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया...घायल व्यक्ति घुटकेल बताया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक राजमन के घर में कुछ कार्यक्रम था जिसके लिए वह जंगल पत्ता तोड़ने गया हुआ था...इसी बीच  भालू ने उस पर जबरदस्त तरीके हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.... जिसे लोगों की मदद से उपचार के लिए नगरी अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनका उपचार जारी है...