तालाब में डूबने से चार वर्षीय बालक की हुई मौत , नगर में शोक का लहर

तालाब में डूबने से चार वर्षीय बालक की हुई मौत , नगर में शोक का लहर
तालाब में डूबने से चार वर्षीय बालक की हुई मौत , नगर में शोक का लहर

बलरामपुर -  जिले के वाड्रफनगर  नगर पंचायत क्षेत्र के चंदौरी पारा तालाब में एक चार वर्षीय बालक का डूबने से हुआ मौत हो गया । वार्ड नंबर 6 के वार्ड वासियो से प्राप्त खबर के अनुसार यह पता चला है की नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के निवासी कैलाश सिंह के चार वर्षीय पुत्र अपने साथी के साथ दिनांक 22 /11/2022  समय लगभग 4 बजे चंदौरी पारा तालाब के पास टायर खेलते - खेलते पहुच गए , जहाँ   टायर को पकड़ने के चक्कर में तालाब में जा गिरा साथ में आया दूसरा बच्चा भागते -भागते अपने घर पहुचकर अपने लोगो से बताया जिसके बाद परिजन वहा पहुचे तब तक लगभाग एक घण्टा  लेट हो गया था और बच्चा तालाब में डूब गया  था  । बच्चे को तालाब से निकालकर वाड्रफनगर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिए जिसके बाद पुलिस को सुचना देकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । 
       इस घटना से चंदौरी पारा सहित पुरे नगर में शोक का लहर छाया हुआ है ।