बेमेतरा जिले के बेरला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चो ने पंचमढ़ी स्काउट गाइड शिविर मे व्यक्तित्व विकास के साथ सीखे नये हुनर

बेमेतरा जिले के बेरला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चो ने पंचमढ़ी स्काउट गाइड शिविर मे व्यक्तित्व विकास के साथ सीखे नये हुनर
बेमेतरा जिले के बेरला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चो ने पंचमढ़ी स्काउट गाइड शिविर मे व्यक्तित्व विकास के साथ सीखे नये हुनर

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट पंचमढ़ी ( म. प्र) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉउट गाइड का 5 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे बेमेतरा जिले से बेरला आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल से बच्चो का चयन हुआ था

इस शिविर को कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चो मे निस्वार्थ रूप मे सामाजिक कार्यो के प्रति बच्चो के उत्तरदायित्व को समझाना था साथ ही साथ उनमे नेतृत्व करने कि क्षमताओं के साथ व्यक्तित्व विकास करने का था और आपदा प्रबंधन सिखाना था बेरला इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चो के लिए इस प्रकार का यह पहला अनुभव था  जिसमे उन्हे घर से दूर रहकर कुछ नया सीखने को मिला जिसमे घुड़सवारी, निशानेबाजी, पर्वतारोहण, वेली क्रॉसिंग, ट्रैकिंग,फायर कैंप, नाइट हाइक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और प्रकृति को नजदिक से जानने का अवसर प्राप्त हुआ बेरला स्कूल से मेघा सोनी प्रभारी गाइडर नियुक्त हुई थी साथ मे ऐश्वर्या यादव सहायक टीचर नियुक्त हुई थी बेरला आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से 6 बच्चो का चयन हुआ था जिसमे 3 स्काउट राज वर्मा, सूरज साहू, विनय साहू, और 3 गाइड प्रियंका वर्मा, कशिश परगनिहा, तनु चालीसा, रहे | बच्चे इस भ्रमण से बहोत उत्साहित हुए  बच्चो ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार के अवसर से उनको नये लोगो को जानने का मौका मिला नये दोस्त बनाये और टीम वर्क को समझा

शाला की प्राचार्य श्रीमती अर्चना साव ने इस प्रकार के और भी मौके छात्रो को उपलब्ध कराने के साथ स्कूल को और भी आगे ले जाने की बात कही  |