CG:बेमेतरा नगर की पर्यावरण प्रेमी संस्था..सहयोग यूथ संस्था द्वारा प्रतिदिन 01 घंटे नगर के वार्ड का साफ सफाई करते हैं

CG:बेमेतरा नगर की पर्यावरण प्रेमी संस्था..सहयोग यूथ संस्था द्वारा प्रतिदिन 01 घंटे नगर के वार्ड का साफ सफाई करते हैं
CG:बेमेतरा नगर की पर्यावरण प्रेमी संस्था..सहयोग यूथ संस्था द्वारा प्रतिदिन 01 घंटे नगर के वार्ड का साफ सफाई करते हैं

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा ने हरियर स्वच्छ सुंदर बेमेतरा अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान चलाकर गंदगी से पटे कृष्णा विहार गोविंद विहार कालोनी के पपहुंच मार्ग और उसके डिवाइडर की सम्पूर्ण सफाई की

सहयोग युथ संस्था के सदस्यों ने प्रबुद्ध लोगो से सुसज्जित इन कालोनियों के लोगो द्वारा सड़को में नालियों में कचरा फेंके जाने पर अपना असंतोष जाहिर करते हुए वहां के रहवासियों से आग्रह किया है कि जब कचरा लेने घर घर गाड़ी आती है तो कचरा गाड़ी में ही डाले,घर घर कूड़ादान है, और जब आप अपने घर को गंदा नही रख सकते तो फिर सड़को नालियों में कचरा फेक कर शहर को गंदा ना करे। स्वच्छता पुरस्कार से नवाजी गई बेमेतरा की छवि को घुमिल ना करे। 28 जून से 01 जुलाई 2022 तक 04 दिन तक चले इस विशेष सफाई अभियान में संस्था के सदस्यों ने सड़क और डिवाइडर की सफाई कर डिवाइडर में आगामी दिनों में पौधारोपण की योजना बनाई है,और कालोनी वासियो से आग्रह किया है कि इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करे। इस अभियान में सहयोग यूथ के सदस्यों के साथ विशेष रूप सर लक्ष्य फाउंडेशन के साथियो ने भी अपना योगदान दिया