Lakhanpur News : रेत का अवैध उत्खनन क्षेत्र में है जोरों पर खनिज से लेकर क्षेत्र के आला अधिकारी हैं बेखबर ओवर स्पीड में रहते हैं मिनी ट्रक सौ की संख्या में रोज करते हैं आवागमन




लखनपुर -
लखनपुर क्षेत्र के कवल गिरी घाट में इन दिनों अवैध का रेतउत्खनन जोरों पर है लखनपुर थाना क्षेत्र की कवल गिरी घाट देवगढ़ मंदिर घाट सहित क्षेत्र के अन्य घाटों में इन दिनों और रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है ओवर स्पीड एवं बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी भी दौड़ रहे हैं सड़क पर ग्रमीणों के द्वारा बताया गया कि इन दिनों अंबिकापुर क्षेत्र से मिनी ट्रक जो दिन में 6 से 7 बार पूहपुटरा कोरजा , लटोरी तराजू , चैनपुर से होते हुए कवलगिरी घाट पर जाकर रेत अवैध उत्खनन करते हैं तथा जिस ट्रक के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं उसमें अधिकांश ट्रकों पर नंबर प्लेट तक नहीं है तथा इस गांव से होते हुए गुजरने वाले ट्रक ओवर स्पीड में होने के कारण आवागमन करने वाले स्कूली बच्चे सहित अन्य लोग खतरे के साए में रहने को मजबूर हैं इसकी जानकारी क्षेत्र के अधिकारियों को दिए जाने के पश्चात भी किसी प्रकार का विशेष प्रयास नहीं किया जा रहा है जिससे आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यदि रेत अवैध उत्खनन हो पर इन रूटों पर ना हो तो हमें आवागमन करने में किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी मगर रेत अवैध उत्खनन करने वाले रेत अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं का गाड़ी कभी भी किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है क्योंकि यह लोग काफी ओवर स्पीड में गाड़ी चलाया करते हैं इन को रोककर यदि ओवर स्पीड से धीरे चलाने की बात कही जाए तो अशांति फैलाने में किसी प्रकार का कोई कसर नहीं छोड़ते
रेड अवैध उत्खनन घाट में होती है अवैध वसूली
ग्रामीणों ने बताया कि कवलगिरी तथा देवगढ़ एवं अन्य घाटों में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन करने वाले मिनी ट्रक एवं ट्रैक्टर वालों से 100 से 200 तक अवैध वसूली कर माफियाओं को संरक्षण देने वाले लोग माला माला हो रहे हैं इसकी पता साची किए जाने के पश्चात मिनी ट्रक वालों ने पैसा लेना स्वीकार किया है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क में ओवरलोड गाड़ी के हिसाब से निर्माण कार्य नहीं होने से वह आए दिन टूटने के कगार पर पहुंच गई है जिससे ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बड़ी मुश्किल बड़ी दिन के बाद तो हमें आवागमन करने के लिए सही सड़क तो मिला है मगर रेत उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं के मिनी ट्रक ने ओवर स्पीड तथा ओवरलोड में इस सड़क में चलने के कारण अब जगह- जगह दरारें रे आन शुरू हो गया है जबकि प्रशासन को इस नियमों का ध्यान देते हुए ग्रामीणों की सुरक्षात्मक उपाय कर रेल अवैध उत्खनन करने वाले मिनी ट्रक के प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए लेकिन प्रशासन के क्षेत्रीय आधा आला अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं जिससे अवैध अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं का हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस दुर्गा प्रसाद साहू. विधायक प्रतिनिधि जमगला भूपेंद्र पैकरा .राकेश यादव .बी बीडीप्रतिनिधि भानु राजवाड़े. विधायक प्रतिनिधि लटोरी नंदलाल राजवाडे प्रेमसाय .सुखसाय पोर्ते .सोमनाथ आगरिया. सहित अन्य प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि रेत अवैध उत्खनन करने वाले मिनी ट्रको के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए