तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर शहर के दलपत सागर स्थित राम मंदिर में सक्षम (सनातन क्षेत्रीय मंच) आद्यनारायणी ने सुंदरकांड का पाठ किया, सरगीपाल में महिलाओं को बांटी साड़ी...

तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर शहर के दलपत सागर स्थित राम मंदिर में सक्षम (सनातन क्षेत्रीय मंच) आद्यनारायणी ने सुंदरकांड का पाठ किया, सरगीपाल में महिलाओं को बांटी साड़ी...
तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर शहर के दलपत सागर स्थित राम मंदिर में सक्षम (सनातन क्षेत्रीय मंच) आद्यनारायणी ने सुंदरकांड का पाठ किया, सरगीपाल में महिलाओं को बांटी साड़ी...

सक्षम आद्यनारायणी ने किया तुलसी पूजन पर  सुंदरकांड का पाठ, सरगीपाल में महिलाओं को बांटी साड़ी :- भागीरथी प्रसाद मौर्य,सक्षम जिला अध्यक्ष

जगदलपुर : तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर शहर के दलपत सागर स्थित श्रीराम मंदिर में सक्षम (सनातन क्षेत्रीय मंच) आद्यनारायणी ने सुंदरकांड का पाठ किया। इसके साथ ही पाठ के बाद प्रसाद भी बांटा गया। इसके साथ ही शहर से लगे ग्राम सरगीपाल में सक्षम  के पदाधिकारियों ने महिलाओं को साड़ी बांटी।

सक्षम जिला अध्यक्ष भागीरथी प्रसाद मौर्य ने बताया कि विश्व मे मानव कल्याण के लिए तुलसी पूजन दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। इनमें तुलसी पूजन, जप माला पूजन, गौ पूजन, गौ-गीता गंगा जागृति यात्रा, सत्संग साबित अन्य्तिमे 

आद्य नारायणी जिला संयोजिक ज्योति पटवा ने बताया कि विश्वमानव के कल्याण के लिए 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक तुलसी-पूजन, जप-माला पूजन हैं। इसे लेकर भव्य तैयारियां जारी हैं। इसके साथ ही तुलसी की महिमा को ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके।