CG:छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी, गांव,गरीब और मजदूरों की है सरकार...विधायक आशीष छाबड़ा...ग्राम तबलघोर को मिली 14.10 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात सहित 6.50 लाख रुपए की मिली स्वीकृति*




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरचट्टी के आश्रित ग्राम तबलघोर में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर *शीतला माता मंदिर निर्माण 03 लाख रूपए का फीता काट लोकार्पण सहित भरचट्टी में सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, सी.सी.रोड निर्माण 2.60 लाख,सी.सी रोड निर्माण 02 लाख रुपए का नारियल तोड़ भूमिपूजन* किए..इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गाँव से लेकर शहरो के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई जा रही है, प्रदेश सरकार गांव,गरीब और किसानों की सरकार जो लगातार विकास के लिए कर रही है काम ,प्रदेश सरकार ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ छत्तीसगढ़ में पंचायतों को मजबूत और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य की जा रही है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित करने के साथ प्रदेश में किसानों का सिंचाई कर माफ कर कर्जमाफी की गई और बिजली बिल हाफ कर लोगों को राहत पहुचाया गया है,गरीब परिवारों को 1 रुपए किलो में चावल प्रदान करने के साथ पशुपालकों से 2 रुपए किलों में गोबर भी खरीदा जा रहा है, प्रदेश के भूमिहीन किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 7 हजार रुपए दे रही है, छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी गाँव, गरीब और मजदूरों की सरकार है, शिक्षा, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ बेरोजगारों को नौकरी देने की दिशा में भी सरकार द्वारा लगातार कदम उठाया गया,
साथ ही आप सभी की बहुत पुरानी बहुप्रशिक्षित मांग भरचट्टी से तबलघोर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य जब भी आप सभी के बीच कार्यक्रम में आना होता था एक ही मांग होती थी की तबलघोर से भरचट्टी जाने के लिए घूम के जाना पड़ता है,लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है,और आज आप सभी को बताते हुए प्रश्नता हो रही है, इस वर्ष की बजट में तबलघोर से भरचट्टी पहुंच मार्ग शामिल हो चुका है,बहुत जल्द इसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान हो जाएगा,साथ ही नदी में तटबंध निर्माण की मांग भी लगातार हो रहा था उसका भी इस वर्ष की बजट में शामिल हो चुका इसकी भी प्रशासकीय स्वीकृति जल्द मिल जाएगा, साथ ही *ग्रामवासियों की मांग अनुरूप विधायक जी ने तबलघोर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 6.50 लाख रुपए की घोषणा*
इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,कविता साहू उपाध्यक्ष मंडी बोर्ड,नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, ईश्वर सिन्हा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति सोंढ, सुमित राजपूत,भुखन यादव, मनीराम वर्मा सरपंच,दिलीप निषाद उपसरपंच, यशराज साहू,मनोज साहू,नारायण निषाद, नीरज निशाद,दीपक निषाद,होलूराम वर्मा, सत्रोहन निषाद,भुवन निषाद, खेमालाल निशाद, कुम्भलाल निशाद,राजू निषाद, दाऊराम पटेल,निर्मल यादव, खोरभरा निषाद, फत्तू निषाद,सुखराम निषाद,लखन निषाद,छत्रपाल वर्मा, ढालसिंह निषाद, हेमनत निषाद,पप्पू निषाद,राजू निषाद सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी रहे उपस्थित।