India vs New Zealand: छत्तीसगढ़ में भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए खाने-पीने की चीजों के रेट तय... 50 रुपये का 2 समोसा... 150 की मिलेगी बिरयानी... 100 रुपये में मिलेगा राजमा-चावल....
रायपुर. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडीयम में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच 21 जनवरी को होगा. टिकट और खाने-पीने की चीजों के दाम तय कर दिए गए हैं. स्टेडियम में लोग बाहर से खाने-पीने की चीजें नहीं ले जा पाएंगे. लोगों को पीने के लिए आरओ वॉटर फ्री में दिया जाएगा. 2 समोसे के 50 रुपए, 1 पेटीज 30, दो कचोरी 40, बर्गर-सैंडविच 50, 150 रुपए में बिरयानी और 100 रुपए में छोले चावल मिलेंगे.
Food and drink rates fixed for India-New Zealand match in Chhattisgarh
रायपुर. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडीयम में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच 21 जनवरी को होगा. टिकट और खाने-पीने की चीजों के दाम तय कर दिए गए हैं. स्टेडियम में लोग बाहर से खाने-पीने की चीजें नहीं ले जा पाएंगे. लोगों को पीने के लिए आरओ वॉटर फ्री में दिया जाएगा. 2 समोसे के 50 रुपए, 1 पेटीज 30, दो कचोरी 40, बर्गर-सैंडविच 50, 150 रुपए में बिरयानी और 100 रुपए में छोले चावल मिलेंगे.
टिकटों की बिक्री 12 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी. 300 रुपए से टिकट के दाम शुरू होंगे. 2 साल तक के बच्चों को फ्री एंट्री मिलेगी. 300 रुपए वाला टिकट स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को ही मिलेगा. 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चाें का भी टिकट लेना होगा. 300 रुपए वाली स्टूडेंट टिकट के बाद 500, 1000, 1250 और 1500 दाम के टिकट होंगे. इसके बाद सिल्वर 5000, गोल्ड 6000 और 7500 के टिकट होंगे.
कॉर्पोरेट बॉक्स के 10 हजार रुपए देने होंगे. 500 लोगों को सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है. रायपुर के वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच के दौरान पार्किंग की व्यवस्था NRDA की ओर से की जाएगी. बच्चों के लिए बेबी फीडिंग रूम की व्यवस्था स्टेडियम में की जा रही है.
