हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन समुदायिक पुलिसिंग चौकी टुहलू कोमाखान के ग्राम पलसीपानी संपन्न पढ़े पूरी खबर




पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा कपिल चंद्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी टुहलू उप निरीक्षक श्री लक्ष्मी नारायण साव के द्वारा हमर पुलिस हमर संग के बैनर तले चौकी टुहलू क्षेत्र के ग्राम पलसीपानी में समुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें चौकी क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से ग्रामीण, बच्चे, बड़े बुजुर्ग व महिलाये उपस्थित आये जिन्हें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा बैंक फ्रॉड ,ATM ठगी, सोना चांदी चमकाने, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान पुलिस को बताने व यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूकता फैलाया गया | बाद ग्रामीणों के मध्य क्रिकेट, फुटबॉल , बैडमिंटन एवं महिलाओं के मध्य रस्साकशी , कुर्सी दौड़ और अन्य खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये । सभी खिलाड़ियों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के हाथों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। ग्रामीण अंचल के बुजुर्ग दिव्यांग जन व्यक्तियों को समुदायिक पुलिसिंग के तहत समान वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में चौकी टुहलू थाना कोमाखान के सफल आयोजन में चौकी टुहलू थाना कोमाखान के पुलिस स्टाफ एवं ग्राम पलसीपानी के ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।