खाने के तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट: सरसों और मूंगफली समेत सस्ते हो गए ये सभी ऑयल.... कीमतों में सुधार.... चेक करें लेटेस्ट रेट्स.....

Big drop in the prices of edible oil All these oils became cheap including mustard and groundnut

खाने के तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट: सरसों और मूंगफली समेत सस्ते हो गए ये सभी ऑयल.... कीमतों में सुधार.... चेक करें लेटेस्ट रेट्स.....

...

डेस्क। देशभर में तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है। खाने वाले तेल की कीमतों में हफ्तेभर में सुधार हुआ है। मंडियों में सरसों की नई फसल की आवक बढ़ने की वजह से सरसों तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा विदेशी बाजारों में खाने वाले तेल की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोयाबीन तेल के दाम 118 डॉलर प्रति टन बढ़े जबकि कच्चे पामतेल (CPO) के दाम में 180 डॉलर का इजाफा हुआ है। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य कार्रवाई को लेकर बाजार में उथल-पुथल जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। 

विदेशी बाजारों में कभी भारी तेजी आती है तो कभी तेज गिरावट देखने को मिलती है। विदेशी बाजारों में तेजी के कारण मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में तेजी आई है। सूत्रों ने कहा कि मंडियों में नई सरसों की आवक बढ़ने से सरसों तेल-तिलहनों के भाव में नरमी है। मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर साढे छह से सात लाख बोरी हो गई है। सरसों तेल का भाव सोयाबीन के तेल से लगभग 30 रुपये लीटर अधिक हुआ करता था जो अब सोयाबीन से लगभग 2-3 रुपये लीटर सस्ता हो गया है। 

इस स्थिति से सरसों के उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। सूत्रों ने बताया कि मंडियों में सरसों की नई फसल की आवक बढ़ने के बाद बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 625 रुपये की भारी गिरावट के साथ 7,650-7,675 रुपये प्रति क्विंटल रह गया, जो पिछले सप्ताहांत 8,275-8,300 रुपये प्रति क्विंटल था। समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन तेल कीमतों में भी सुधार रहा। सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 1,050 रुपये, 1,200 रुपये और 1,170 रुपये का सुधार दर्शाते क्रमश: 15,600 रुपये, 15,500 रुपये और 14,350 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। 

समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली दाना का भाव 250 रुपये के सुधार के साथ 6,375-6,470 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार दिखा। सीपीओ का भाव 500 रुपये बढ़कर 13,100 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली का भाव भी 750 रुपये का सुधार दर्शाता 14,750 रुपये और पामोलीन कांडला का भाव 750 रुपये के सुधार के साथ 13,550 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।