अवैध महुआ शराब बेचने वाले कोचिये को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार मुखबिर की सुचना पर घेराबंदी कर पकड़ने किया गया था प्रयास तब हो गया था फरार पढ़े पूरी खबर




पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सराईपाली विकास पाटले आदेशानुसार चौकी प्रभारी बलौदा नसीमुद्दीन द्वारा
महुआ शराब पर चौकी बलौदा पुलिस की कार्यवाही के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया*
मुखबीर से सूचना मिला कि दिनांक 13 /02/22 को एक व्यक्ति ग्राम कोरद्वारी की वोर अपने मोटर साईकिल क्रमांक CG06GH8976 में भारी मात्रा में बिक्री हेतु अवेध शराब परिवहन करते आरहा है कि सूचना पर नाका बंदी करने पर अज्ञात आरोपी पुलिस को देख कर मोटर साइकिल व 40 लीटर महूआ शराब को मौके में छोड़ के फरार हो गया कि उक्त मो, सा,व महुआ शराब को जप्त कर अपराध क्र,57/2022 धारा 34(2)अब एक्ट कायम कर आरोपी पता तलास में लिया गया दौरान आर टी वो कार्यालय से जप्त मो सा के स्वामी की जानकारी लेकर मुखविर की सूचना पर आरोपी कौसल यादव पिता उपेंद्र यादव उम्र 30 साल निवासी भोथल डीह थाना सरायपाली को पकड़ कर पूछ ताछ कर जुर्म स्वीकार करने पर ग्रिफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही पर चौकी प्रभारी श्री नसीमुद्दीन प्रधान आर, पंकज बाघ, आर, मनीष भोई,रूप चंद बरिहा,पवन ठाकुर,का विशेष योगदान रहा।